हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद में सिलेंडर गैस रिसाव से भड़की आग, फ्रिज कंप्रेसर फटने से एक ही परिवार के तीन झुलसे, रोहतक पीजीआई रेफर - Fridge Compressor Blast In Jind

Fridge Compressor Blast In Jind: जींद में सिलेंडर गैस रिसाव से आग लग गई. जिसके चलते फ्रिज का कंप्रेसर फट गया. इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोग झुलस गए.

Fridge Compressor Blast In Jind
Fridge Compressor Blast In Jind (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 7, 2024, 7:18 AM IST

जींद: कुम्हारन मोहल्ला स्थित एक मकान में वीरवार की सुबह घरेलू सिलेंडर में गैस रिसाव के कारण आग भड़क गई. आग लगने के कारण फ्रिज का कंप्रेसर भी फट गया. जिसकी चपेट में आने से दंपत्ति समेत तीन लोग झुलस गए. घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर किया गया. सूचना पाकर पुलिस व दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

सिलेंडर से गैस लीक होने पर लगी आग: जानकारी के अनुसार कुम्हारन मोहल्ला निवासी बबली रसोई में चाय बनाने पहुंची थी. रसोई में सिलेंडर से गैस लीक हो रही थी. जिसका बबली को पता नहीं चला. बबली ने जैसे ही माचिस की तीली जलाई, गैस रिसाव के कारण आग भड़क उठी. शोर मचाने पर उसका बेटा अमित तथा पुत्रवधु आरती मौके पर पहुंच गए और आग की लपटों से घिरी बबली को बचाने लगे. इस दौरान फ्रिज का कंप्रेसर भी फट गया.

तीन लोग झुलसे: फ्रिज का कंप्रेसर फटने की वजह से तीनों बुरी तरह झुलस गए. धमाके की आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य तथा पड़ोसी मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने आग की लपटों से घिरे तीनों को बाहर निकालकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने तीनों की गंभीर हालत देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया. तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. गैस रिसाव के कारण लगी आग की सूचना दमकल विभाग व पुलिस को दी गई.

पुलिस जांच में जुटी: सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक रसोई में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था. घायल बबली की देवरानी कमला ने बताया कि गैस रिसाव के कारण रसोई में आग लगी है, जिसमें उसकी जेठानी, बेटा, पुत्रवधू झुलस गए. उन्हें उपचार के लिए पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- बहादुरगढ़ की नाबालिग लड़की से जींद में दुष्कर्म की वारदात, बंधक बनाकर मारपीट करने का दो लोगों पर आरोप

ये भी पढ़ें- नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार पिकअप ने कार को मारी टक्कर, कार चालक की मौत, 4 गंभीर, आरोपी मौके से फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details