पानीपत: हरियाणा के पानीपत में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. खबर है कि विकास नगर में एक किराने की दुकान पर रखा हुआ फ्रिज अचानक फट गया. फ्रिज के फटने की आवाज इतनी जोरदार थी कि सभी कॉलोनी के लोग घरों से बाहर निकल आए. इधर दुकान में रखा सारा सामान दूर-दूर तक बिखर गया. जिस समय हादसा हुआ दुकानदार भी दुकान के ही अंदर था. गनीमत रही कि वह बाल-बाल बच गया. कॉलोनी वासियों की मदद से बिखरे हुए सामान को समेटा गया.
जानकारी देते हुए दुकानदार के भाई सुरेंद्र ने बताया कि उनकी विकास में राधे-राधे करियाना के नाम से दुकान है. यह दुकान उनकी बहुत पुरानी है. कभी उनके पिता इस दुकान पर बैठते थे और इस समय से दुकान में एक छोटा फ्रिज रखा हुआ था. आज सुबह इस फ्रिज में पहले स्पार्क हुआ फिर अचानक देखते ही देखते जोर से धमाका हुआ इतना जबरदस्त था कि फ्रिज के छोटे-छोटे टुकड़े हो गए और गनीमत यह रही कि दुकान में उस समय उसका भाई ही था कोई ग्राहक भी नहीं आया था.
सावधान रहें, सुरक्षित रहें: फ्रिज फटने की घटनाएं अक्सर सामने आती रही हैं. फ्रिज आसानी से वैसे इस तरह से फटते नहीं है, लेकिन फिर भी यदि घर में 10 साल से अधिक पुराना फ्रिज रखा हो और उसे इस्तेमाल नहीं किया जा रहा हो तो सावधान रहने की जरूरत है. फ्रिज जितना ज्यादा पुराना होता है, उतना ही विस्फोट होने का खतरा भी ज्यादा बढ़ जाता है. पुराने फ्रिज को सावधानी के साथ इस्तेमाल करना चाहिए.