देवास।हिंदू संस्कृति अपने आप में बहुत विशाल है. ऐसे कई विदेशी हैं, जो हिंदू संस्कृति और रीति-रिवाज को पसंद करते हैं. कई फॉरेनर तो भारत में आकर यहां की संस्कृति में रच बस जाते हैं. इसके साथ ही कई सैलानी तो हिंदू रिवाजों से शादी भी करते हैं. एक बार फिर यह नजारा एमपी में देखने मिला है. शिवपुरी के बाद देवास में फ्रांस से आए कपल ने अपनी सालगिरह पर हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई और हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए.
फ्रांस से आए कपल की हिंदू रीति-रिवाज से शादी
दरअसल, देवास के पालखा गांव के निवासी हेम सिंह राजपूत के यहां भारत भ्रमण करते हुए फ्रांस से एक कपल आए थे. यहां पर दोनों ने भारतीय संस्कृति से प्रेरित होकर हिंदू रिति-रिवाज शादी रचाने का फैसला किया. फ्रांस से आए लुईक व कारोल की शादी हिंदू रिति-रिवाज से संपन्न कराई गई. इस दौरान दूल्हा और दुल्हन की तरह दोनों कपल को राजपूताना कल्चर की तरह तैयार किया गया. महेंद्र सिंह राजपूत के घर से दूल्हे लुईक को घोड़ी पर बैठाया और बारात राम मंदिर पहुंची.
यहां पढ़ें... |