कांगड़ा:राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने सोमवार को कांगड़ा जिले के नूरपुर उपमण्डल में महानायक वज़ीर राम सिंह पठानिया की प्रतिमा का अनावरण किया. इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा वज़ीर राम सिंह पठानिया एक महान स्वतंत्रता सेनानी, सशस्त्र क्रांति के जननायक थे, जिनका नाम इतिहास के पन्नों में साहस, देशभक्ति और दृढ़ संकल्प के प्रतीक के रूप में अंकित है.
राज्यपाल ने कहा हम न केवल उनके असाधारण जीवन को श्रद्धांजलि देने के लिए बल्कि उनकी विरासत को पुनर्जीवित करने के लिए भी एकत्रित हुए हैं, जो पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनी हुई हैं.
वजीर राम सिंह पठानिया एक बहादुर योद्धा थे. उन्होंने भारत में ब्रिटिश शासन के खिलाफ पहले संगठित सशस्त्र विद्रोह का नेतृत्व किया. 1857 के विद्रोह से पहले साल 1848 में उन्होंने पहाड़ी क्षेत्रों में विद्रोह का नेतृत्व किया और लोगों को ब्रिटिश सेना के खिलाफ खड़ा होने के लिए प्रेरित किया.