मेरठ :जिले में स्थितचौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय पश्चिमी यूपी का यूं तो NAAC A++ ग्रेड प्राप्त विश्वविद्यालय है. खास बात यह है कि यहां न सिर्फ स्टूडेंट्स बल्कि विश्वविद्यालय समेत बाहर के लोगों को भी स्वास्थ्य के प्रति सचेत और जागरूक किया जाता है. प्रतिदिन इस विश्वविद्यालय में सेंकड़ों लोग योगासन और प्राणायाम करते हैं, वह भी एकदम निःशुल्क.
पश्चिमी यूपी के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में निःशुल्क योग कराया जाता है. इसकी खास बात यह है कि इस खास योगाभ्यास में न सिर्फ छात्र-छात्राएं शामिल होते हैं, बल्कि किसी भी उम्र के लोगों को आने की छूट है. इतना ही नहीं विश्वविद्यालय की यह खास मुहीम लोगों के जीवन में बदलाव भी ला रही है. विश्वविद्यालय के योगा विभाग में प्रोफेसर अमरपाल बताते हैं कि यह कोई योग दिवस के मद्देनजर होने वाला कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यहां नियमित होता ही है. प्रो. अमरपाल बताते हैं कि विश्वविद्यालय में जो छात्र-छात्राएं कैंपस में अध्ययनरत हैं उन्हें तो अपनी फिटनेस को दुरुस्त रखने का अवसर मिलता ही है, इसके अलावा उन लोगों को भी योगाभ्यास करने के लिए अनुमति दी जाती है, जोकि आउट साइडर हैं या किसी भी आयु वर्ग के हैं.
विश्वविद्यालय की वीसी संगीता शुक्ला का कहना है कि एक वर्ष से अधिक का समय हो चुका है. विश्वविद्यालय में हर दिन स्वास्थ्य को लेकर नियमित ढंग से लोग योगा और प्राणायाम करने आते हैं. वह बताती हैं कि देखने में आया है कि लोग भी अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं. साथ ही विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स और स्टाफ के परिवारीजन भी लाभ उठा पा रहे हैं. योगा करने आने वालों के जीवन में बड़ा बदलाव भी देखने को मिल रहा है. यहां ऐसे भी कई लोग हैं जोकि बिमारियों की जद में थे, लेकिन निरंतर योगाभ्यास से उनके जीवन में आमूल चूल परिवर्तन आए हैं.