नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा मेंलिंक पर क्लिक करवाकर जालसाजों ने एक महिला के साथ करीब दो लाख रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित महिला के पति ने मामले की शिकायत रविवार को थाना सेक्टर-126 पुलिस से की है. शिकायत में दिल्ली निवासी धीरज सहाय ने बताया कि वर्तमान में वह सेक्टर-125 स्थित एक सोसाइटी में रहते हैं. बीते दिनों उनकी पत्नी सुमिता अरवैरी सहाय ने मेडिकल सर्विस के लिए एक कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल किया. इसके बाद एक अन्य नंबर से उनके पास कॉल आई, जिसमें कॉलर ने मरीज के संबंध में जानकारी ली. इसके बाद दो रुपये की प्रोसेसिंग फीस के लिए जालसाज ने एक ऐप डाउनलोड करने को कहा, लेकिन तकनीकी खामी के चलते ऐप डाउनलोड नहीं हो सका.
इस बाद कॉलर ने महिला से एक लिंक क्लिक कराकर डेबिट कार्ड स्कैन करा लिया और करीब एक घंटे तक बातों में उलझाए रखा. इसके बाद महिला के मोबाइल पर आने वाली कॉल और ओटीपी जालसाजों के पास जाने लगी. जालसाजों ने 20 लाख रुपये का लोन करा दिया और खाते से दो बार में कुल एक लाख 99 हजार 998 रुपये भी निकाल लिए. ठगी की जानकारी होने के बाद पीड़िता ने कस्टमर केयर पर कॉल करने अपनी सिम को ब्लॉक कराया और 1930 पर कॉल कर ठगी की जानकारी दी. इसके बाद महिला के खाते में जमा हुए लोन के 18 लाख रुपये की रकम को फ्रीज कराया गया. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.