राजनांदगांव: शादी विवाह कराने वाले वेबसाइट पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर ठगी करने वाले शख्स को पुलिस ने पकड़ा है. पकड़ा गया आरोपी नाइजीरिया का रहने वाला है. राजनांदगांव पुलिस ने आरोपी जॉनशन को दिल्ली से गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपी पर आरोप है कि वो शादी के नाम पर लाखों का चूना लड़की को लगा चुका है. पुलिस के मुताबिक आरोपी का वीजा और पासपोर्ट दोनों की वैलिडिटी खत्म होने के बाद भी दिल्ली में चोरी छुपे रह रहा था.
शादी के नाम पर ठगी:राजनांदगांव पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपना फर्जी प्रोफाइल वेबसाइट पर बनाकर डाल दिया. पीड़ित युवती का भी प्रोफाइल उस साइट पर मौजूद था. आरोपी ने पहले तो युवती से जान पहचान बढ़ाई और बताया कि वो ब्रिटेन में रहता है. ब्रिटेन में उसका अपना कारोबार है. पूरा कारोबार वो भारत में आकर सेटल करना चाहता है. युवती को उसकी बातों पर भरोसा हो गया.
मैट्रिमोनियल साइट पर फर्जी प्रोफाइल (ETV Bharat)
आरोपी ने बताया खुद को यूके का व्यापारी:पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपने सहयोगी के माध्यम से युवती को संपर्क किया और बताया कि उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर रोक लिया गया है. उसके पास जो यूके की करेंसी पाउंड है उसे एक्सचेंज करने के लिए पैसों की जरुरत है. इमोशनली ब्लैकमेल कर आरोपी ने अपने सहयोगी की मदद से उससे 15 लाख 72 हजार रुपए ठग लिए. बाद में जब पीड़िता ने आरोपी को फोन किया तो उसका सभी फोन स्वीच ऑफ आने लगा. पीड़िता को अपने ठगे जाने का अहसास हो चुका था. पीड़ित युवती ने ठगी की शिकायत सायबर सेल के माध्यम से डोंगरगढ़ पुलिस में की.
प्रार्थी की शिकायत पर हमने जांच शुरु की. सायबर सेल की मदद से पता चला कि आरोपी दिल्ली में रहता है. हमारी टीम ने दिल्ली में जाकर दबिश दी और आरोपी को पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपी का नाम जॉनशन है. आरोपी नाइजीरिया का रहने वाला है. आरोपी ने फर्जी प्रोफाइल बनाकर युवती को ठगा. आरोपी अबतक कई युवतियों को ठग चुका है. हम पूछताछ के जरिए पूरी जानकारी जुटा रहे हैं.:राहुल देव शर्मा, एडिशनल एसपी,राजनांदगांव
नाइजीरिया का निकला ठग: पकड़े गए आरोपी की उम्र 40 साल के करीब है. पुलिस ने आरोपी के पास से लैपटॉप और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं. आरोपी का बैंक खाता भी फ्रीज कर दिया गया है. पकड़े गए आरोपी का वीजा और पासपोर्ट की अवधि खत्म हो चुकी थी बावजूद इसके वो दिल्ली में रहा रहा था.