छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

क्रिप्टो करेंसी की आड़ में निवेशकों से ठगे करोड़ों, अब पहुंचे सलाखों के पीछे

धमतरी निवासी व्यक्ति से क्रिप्टो करेंसी की आड़ में धोखाधड़ी करने वाले केस में पुलिस ने हबीबगंज भोपाल से दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है.

fraudster duped investors in bhilai
क्रिप्टो करेंसी की आड़ में धोखाधड़ी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 11 hours ago

धमतरी : जिले के एक व्यक्ति से भिलाई को दो लोगों ने क्रिप्टो करेंसी की आड़ में धोखाधड़ी की थी. इस केस में पुलिस ने कुछ दिनों पहले एक आरोपी को भिलाई से गिरफ्तार किया था. वहीं धमतरी पुलिस को इस केस के दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. धमतरी सिटी कोतवाली पुलिस ने हबीबगंज भोपाल से आरोपी को गिरफ्तार किया है.

हबीबगंज भोपाल से किया गिरफ्तार : पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने रोबोट ट्रेडर्स एफएक्स लिमिटेड कम्पनी में लाभ दिलाने के नाम पर ठगी की थी. प्रार्थी उमेश कुमार पटेल से 8 लाख 67 हजार 680 रुपये की धोखाधड़ी किया गया था. आरोपी ज्ञान प्रकाश साहू हबीबगंज भोपाल से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में पहले ही एक आरोपी देव कृष्ण साहू गिरफ्तार हो चुका है. दोनो आरोपियों ने निवेशकों से 1 करोड़ से ज्यादा रुपये का धोखाधड़ी किया है.

हबीबगंज भोपाल से दूसरा आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)

लाभ का लालच देकर की धोखाधड़ी : पुलिस के मुताबिक, प्रार्थी उमेश कुमार पटेल की पहचान भिलाई निवासी ज्ञान प्रकाश साहू और देवकृष्ण साहू से हुई थी. उन दोनों ने अपने रोबोट ट्रेडर्स एफएक्स लिमिटेड नामक कंपनी में इनवेस्ट करने पर 1 से 10 प्रतिशत का मासिक लाभ दिलाने का झांसा पीड़ित को दिया. जिसके बाद आईडी खुलवाकर प्रार्थी उमेश ने 28 अप्रैल 2022 से 22 जुलाई 2023 के बीच ज्ञान प्रकाश साहू के खाते में 1,53,680/- रूपये और देवकृष्ण साहू के खाते में 30,000/- रूपया डाला. शेष रकम को उक्त कंपनी में जमा कराकर कुल 8,67,680/- रूपये का कंपनी में इनवेस्ट कराया.

लोगों से लगभग सवा करोड़ की धोखाधड़ी : 22 जुलाई 2023 को दोनों आरोपियों ने कंपनी को नुकसान होने से शॉफ्टवेयर बंद होने का बहाना बनाया. जिसके बाद प्रार्थी को AIFX CRYPTO CURRENCY कंपनी द्वारा दिया जाना बताकर META MASK WALLET में 23,711 क्रिप्टो क्वाईन भेज दिया. इस तरह ज्ञान प्रकाश साहू और देवकृष्ण साहू ने प्रार्थी सहित अन्य लोगों से लगभग सवा करोड़ की धोखाधड़ी की थी.

रिश्वत लेते पकड़े गए एसईसीएल के दो अधिकारी, एसीबी की बड़ी कार्रवाई
नगरी निकाय चुनाव से पहले छग भाजपा में संगठन चुनाव की तैयारी तेज
प्राकृतिक चिकित्सा दिवस समारोह, स्वास्थ्य मंत्री ने भारत को बताया विश्व गुरु

ABOUT THE AUTHOR

...view details