भरतपुर: थाना हलैना पुलिस ने पोस्ट ऑफिस में सरकारी राशि 24,07,365.90 की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी पोस्ट मास्टर को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला जिले के हलैना उपडाकघर में सामने आया, जहां आरोपी ने अपने कार्यकाल के दौरान सरकारी धनराशि का दुरुपयोग किया.
भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि इस मामले की शिकायत परिवादी विकास दुबे, हाल निरीक्षक डाकघर नदबई ने की थी. विकास दुबे ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया कि हलैना उपडाकघर में कार्यरत उपडाकपाल कुलदीप कुमार ने 27 जुलाई 2021 से 20 जुलाई 2023 के बीच सरकारी धनराशि का निजी उपयोग किया. कुलदीप ने सरकारी खाते में रकम जमा करने के बजाय उसे फर्जी एंट्री के माध्यम से हेराफेरी कर अपने निजी कार्यों में खर्च कर दिया.
पढ़ें :साइबर ठगी के मामले में 10 आरोपी गिरफ्तार, 5 किशोर निरुद्ध - CYBER FRAUD CASE
शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इस दौरान विस्तृत जांच में आरोपी कुलदीप कुमार की धोखाधड़ी की पुष्टि हुई. कुलदीप ने उपडाकपाल के पद पर रहते हुए 24,07,365.90 की राशि का गबन किया. थाना हलैना पुलिस ने जांच के बाद कुलदीप कुमार (35 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है.
जांच के दौरान यह सामने आया कि कुलदीप कुमार ने अपने कार्यकाल में सरकारी धनराशि को जमा करने की बजाय फर्जी दस्तावेज तैयार किए और रिकॉर्ड में हेरफेर किया. इस गबन से न केवल विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हुए हैं, बल्कि सरकारी धन का गंभीर दुरुपयोग हुआ. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि गबन की गई धनराशि का उपयोग कहां और कैसे किया गया. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस धोखाधड़ी में कोई अन्य व्यक्ति शामिल था या नहीं.