जोधपुर :जिले में ठगी के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं. पहले केस मेंमहामंदिर थाना क्षेत्र में ठगों ने एक रिटायर्ड सीनियर सिटीजन को मनी लॉन्ड्रिंग केस का डर दिखाकर डिजिटल अरेस्ट कर लिया और 4 लाख से अधिक रुपए ठग लिए. वहीं, दूसरा मामला लूणी थाना क्षेत्र का है, जहां ठगों ने एक पुलिसकर्मी से फेसबुक के माध्यम से सम्पर्क कर शेयर मार्केट से मोटा मुनाफा दिलाने के नाम पर 30 लाख रुपए की ठगी कर ली.
बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर 4 लाख की ठगी : महामंदिर थाना क्षेत्र में रहने वाले 75 वर्षीय सेवानिवृत्ति कर्मचारी पृथ्वी सिंह राठौर के पास 5 जनवरी को पुलिसकर्मी ने वीडियो कॉल कर कहा कि वह आईपीएस अधिकारी राजेश प्रधान है. उनका नाम मनी लॉन्ड्रिंग के केस में सामने आया है, इसलिए उनके खाते की जांच की जाएगी. बुजुर्ग रिटायर्ड कर्मचारी डर गए और उन्होंने फर्जी पुलिस अधिकारी के कहे अनुसार काम किया. ठगों ने परिवादी को उज्जवल स्मॉल बैंक का एकाउंट नंबर देकर खाते में जमा रुपए ट्रांसफर करने को कहा. साथ ही विश्वास दिलाया कि 24 घंटे में जांच के बाद राशि लौटा दी जाएगी. राठौड़ ने ऐसा करते हुए 4 लाख रुपए जमा करवा दिए. इसके बाद ठगों ने परिवादी को कॉल कर कहा कि पैसे मिल गए हैं और 24 घंटे में ये राशि उन्हें वापस मिल जाएगी. 7 जनवरी तक जब रुपए नहीं आए तो उन्होंने उसी नंबर पर कॉल किया तो नंबर बंद आया. ठगी का एहसास होने पर थाने पहुंकर मामला दर्ज करवाया है.