कोंडागांव :कोंडागांव जिले के ग्राम गिरोला धान खरीदी केंद्र में गड़बड़ी का मामला सामने आया था.जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी. इस मामले में शासकीय धान खरीदी केंद्र से 706.90 क्विंटल धान कीमत 15.55 हजार के गबन का मामला था.जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
केंद्र प्रभारी और कम्प्यूटर ऑपरेटर गिरफ्तार :पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार डांडे और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रूपेश कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई.
गिरोला धान खरीदी केंद्र में लाखों का गबन (ETV Bharat Chhattisgarh)
''गिरफ्तार आरोपियों में केंद्र प्रभारी बालनाथ दीवान और कंप्यूटर ऑपरेटर यामिनी पुजारी शामिल हैं. इन दोनों को 5 सितंबर 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया.'' रूपेश कुमार, एसडीओपी कोंडागांव
नोडल अधिकारी ने की थी शिकायत :ये मामला तब प्रकाश में आया जब खाद्य विभाग की नोडल अधिकारी ललिता मरकाम ने 2 सितंबर 2024 को थाना कोंडागांव में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में कहा गया कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के दौरान आदिम जाति सेवा सहकारी समिति, गिरोला में 706.90 क्विंटल धान की फर्जी खरीदी की गई थी. जांच में यह सामने आया कि सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए इस धान की खरीदी में कूटरचना कर गबन किया गया.इस प्रकरण में एक अन्य आरोपी संतोष साहू, जो प्रभारी प्रबंधक है, अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.