भिलाई: वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज गुरुवार को भिलाई दौरे पर पहुंचे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जैसे ही उनके भिलाई आने की खबर मिली वो एकजुट हो गए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष को काले झंडे दिखाए. सुपेला कॉफी हाउस के पास कांग्रेल कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी भी की. नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था का मस्जिदें कैसे चलेंगी ये बताने का काम वक्फ बोर्ड का नहीं है. वक्फ बोर्ड गलत काम कर रहा है.
वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष को दिखाए काले झंडे: डॉ सलीम राज ने कहा कि दुर्ग के तमाम मस्जिदों, दरगाहों और कब्रिस्तानों का दौरा किया. कुछ जगहों पर कुछ कमियां पाई गई हैं. मेरी कोशिश है कि उन कमियों को दूर किया जाए. समाज विशेष के लोगों के साथ बैठक कर उन कमियों पर चर्चा भी की गई. वक्फ बोर्ड की जमीन को लेकर लोगों से बातचीत भी हुई है. डॉ सलीम राज ने कहा कि हमने लोगों को बताया है कि वक्फ बोर्ड का काम समाज हित में है.
वक्फ बोर्ड समाजिक हित के लिए काम कर रहा है. मुसलमानों की हालत दलितों से भी खराब है. समाज को ऊपर उठाने के लिए उनकी तरक्की और विकास के लिए वक्फ बिल लाया जा रहा है. - डॉ सलीम राज, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड
कांग्रेस पर राजनीति का आरोप: डॉ सलीम राज ने कहा कि कांग्रेस को हर चीज में राजनीति नजर आती है. डॉ सलीम राज ने कहा कि आंबेडकर जी की मूर्ति को तो इन लोगों ने सेंट्रल हॉल में लगाया नहीं अब जब मोदी जी ने मूर्ति लगवा दी तो इनको दर्द हो रहा है. छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के हाथ से अब दलित और मुस्लिम वोट खिसक चुका है. अपना वोट बैंक बचाने के लिए कांग्रेस घटिया राजनीति कर रही है. हम चाहते हैं कि मस्जिदें राजनीति का अड्डा नहीं बनें.