करनाल:हरियाणा के करनाल में पुलिस ने एक ठग आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी पर आरोप है कि वह विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर चुका है. पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी मनोहरी लाल उर्फ राणा पुत्र मेहरचंद वासी डेरा बाजीगर जिला करनाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
लाखों की धोखाधड़ी:जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 23 दिसंबर 2023 को कर्म सिंह पुत्र टिक्का राम वासी तिगरी खालसा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने लड़के विक्रम को विदेश भेजना चाहता था. इसलिए उसने एजेंट मनोहरी लाल से बात की. उसने कहा कि वह उसे वर्क वीजा पर अमेरिका भिजवा देगा. उसके लिए 15 लाख रुपये देने होंगे.
अमेरिका के नाम पर मलेशिया भेजा: मनोहरी लाल ने उसके लड़के को अमेरिका के नाम पर मलेशिया भेज दिया. जब इस बारे एजेंट से बात की तो उसने कोई जवाब नहीं दिया. करीब एक साल बाद उसने अपने लड़के को मलेशिया बुलाया. लड़के के वापस आने पर उन्होंने एजेंट से अपने पैसे वापस मांगे तो वह पैसे देने से साफ मना करना लगा. इस संबंध में उसने 6 अप्रैल 2023 को पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र ऑफिस में शिकायत दी. पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र ने उनकी शिकायत को आर्थिक अपराध सेल में मार्क कर दिया.