हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार - FRAUD ACCUSED ARRESTED IN KARNAL

करनाल में लाखों रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. विदेश भेजने के नाम पर ठगी करता था आरोपी.

Fraud accused arrested in Karnal
Fraud accused arrested in Karnal (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 18, 2025, 5:33 PM IST

करनाल:हरियाणा के करनाल में पुलिस ने एक ठग आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी पर आरोप है कि वह विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर चुका है. पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी मनोहरी लाल उर्फ राणा पुत्र मेहरचंद वासी डेरा बाजीगर जिला करनाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

लाखों की धोखाधड़ी:जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 23 दिसंबर 2023 को कर्म सिंह पुत्र टिक्का राम वासी तिगरी खालसा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने लड़के विक्रम को विदेश भेजना चाहता था. इसलिए उसने एजेंट मनोहरी लाल से बात की. उसने कहा कि वह उसे वर्क वीजा पर अमेरिका भिजवा देगा. उसके लिए 15 लाख रुपये देने होंगे.

अमेरिका के नाम पर मलेशिया भेजा: मनोहरी लाल ने उसके लड़के को अमेरिका के नाम पर मलेशिया भेज दिया. जब इस बारे एजेंट से बात की तो उसने कोई जवाब नहीं दिया. करीब एक साल बाद उसने अपने लड़के को मलेशिया बुलाया. लड़के के वापस आने पर उन्होंने एजेंट से अपने पैसे वापस मांगे तो वह पैसे देने से साफ मना करना लगा. इस संबंध में उसने 6 अप्रैल 2023 को पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र ऑफिस में शिकायत दी. पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र ने उनकी शिकायत को आर्थिक अपराध सेल में मार्क कर दिया.

पुलिस कर रही मामले की जांच:आर्थिक अपराध सेल में 10 लाख रुपये वापस देने बारे समझौता हुआ. जिसमें एक महीने के बाद का टाइम दिया गया. एक महीने के बाद एजेंट ने 2 लाख रुपये वापस दिए और बाकी रुपये देने से मना करने लगा. जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में धोखाधड़ी व इमीग्रेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच की गई.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में डिजिटल अरेस्ट कर महिला से एक करोड़ से ज्यादा की ठगी, अंतरराज्यीय गिरोह के 9 सदस्य गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:नूंह में किशोर की पिटाई कर सोशल मीडिया पर डाला वीडियो, पुलिस ने दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details