जैसलमेर : स्वर्णनगरी जैसलमेर के मुख्य पर्यटन स्थल सम क्षेत्र में ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर चल रहे ठगी के खेल के खिलाफ पुलिस सम वेलफेयर सोसायटी की शिकायत पर 73 फर्जी रिसोर्ट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. एसपी सुधीर चौधरी ने सिटी सीओ रूप सिंह इंदा को इस मामले की जांच सौंपी है. इसके साथ ही पुलिस ने बुकिंग डॉट कॉम, अगोडा, मेक माय ट्रिप, ट्रिप एडवाइजर, यात्रा डॉट कॉम सहित विभिन्न ऑनलाइन स्टेज पर रिसोर्ट को लिस्टेड करने वाली कंपनियों को भी ऐसे फर्जी रिसोर्ट को वेबसाइट से हटाने के लिए रिमाइंडर भेजा गया है.
हमारी कोशिश है कि पर्यटकों के साथ ठगी न हो और कही ऐसी घटना होती है तो तुरंत एक्शन लिया जाए. फर्जी रिसोर्ट्स में जिस व्यक्ति के नंबर इत्यादि जानकारी दी गई है उनसे भी जरूरत पड़ने पर पुलिस पूछताछ करेगी. : सुधीर चौधरी, एसपी
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि जैसलमेर में लाखों की तादाद में हर साल पर्यटक आते हैं. इन पर्यटकों के साथ धोखाधड़ी न हो साथ ही इन्हें परेशान न होना पड़े, इसको लेकर पुलिस की जीरो टोलरेन्स नीति है. जिला कलेक्टर व पुलिस विभाग ने मिलकर मीटिंग की और स्टेक होल्डर्स को भी सेंसटाइज किया है. वहीं, जो फर्जी रिसोर्ट्स केवल ऑनलाइन चल रहे थे उन पर भी एक विस्तृत एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस की ओर से दोषियों की पहचान कर ली गई है और लीगल प्रक्रिया के तहत सख्त एक्शन लिया जाएगा. जो लोग पूछताछ में सहयोग नहीं करेंगे उन्हें अरेस्ट भी किया जाएगा.
73 फर्जी रिसोर्ट्स के खिलाफ मामला दर्ज (वीडियो ईटीवी भारत जैसलमेर) पढे़ं.Rajasthan: जैसलमेर में Resort के नाम पर धोखाधड़ी का खेल होगा बंद, ऑनलाइन साइट्स से हटेंगे फर्जी रिसॉर्ट और कैंप
बता दें कि सम में वास्तविकता में केवल 150 से 160 रिसोर्ट हैं, लेकिन अलग-अलग ऑनलाइन वेबसाइट पर अब तक कुल 400 से ज्यादा रजिस्टर हैं. इतना ही नहीं खाली जमीन पर भी रिसोर्ट बता रहा है, जबकि वास्तविकता में वहां कुछ भी नहीं है. ऐसे में यहां आने वाले सैलानी ऑनलाइन रिसोर्ट बुक कर धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं.