भिलाई: पुलिस ने कृष्णा एजुकेशन सोसायटी के कृष्णा पब्लिक स्कूल के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. स्कूल के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. स्कूल पर आरोप है कि उसने नगर निगम का खसरा नंबर बदल दिया. खसरा नंबर बदलने के बाद प्लांटेशन के लिए आवंटित जमीन पर कब्जा कर स्कूल का निर्माण कर दिया. सुपेला पुलिस अब शिकायत दर्ज करने के बाद जांच में जुट गई है.
कृष्णा पब्लिक स्कूल पर आरोप: शिकायतकर्ता रवि शर्मा के मुताबिक सुपेला थाना पुलिस अब फर्जीवाड़े की जांच कर रही है. थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक केपीएस ग्रुप के अध्यक्ष एक आर्किटेक्ट और निगम के ही अधिकारी कर्मचारी इसमें आरोपी बनाए गए हैं. आरोप की मिलीभगत के जरिए खसरा नंबर को बदला गया. फर्जी दस्तावेज पेश कर जमीन का बड़ा हिस्सा कब्जाया गया.