हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में स्टडी वीजा के नाम पर चार लाख की धोखाधड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार - KURUKSHETRA FRAUD CASE

कुरुक्षेत्र में स्टडी वीजा के नाम पर चार लाख की धोखाधड़ी मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Kurukshetra Fraud Case
स्टडी वीजा के नाम पर धोखाधड़ी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 23, 2025, 9:32 AM IST

कुरुक्षेत्र: जिला पुलिस ने स्टडी वीजा के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने खुशपाल और विनय जुनेजा को गिरफ्तार किया है. दोनों ने पीड़ित से तीन लाख रुपए की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया.

जानिए क्या है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला कुरुक्षेत्र कृष्णा गेट थाना का है. यहां न्यू लक्ष्मण कॉलोनी निवासी महिला ने शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में महिला ने बताया कि वह स्टडी वीजा पर ऑस्ट्रेलिया जाना चाहती थी. विदेश जाने के लिए उसने अपने जानकार के माध्यम से खुशपाल सिंह, अनमोल शर्मा उर्फ अमन और विनय जुनेजा से बात की. उन्होंने बताया कि वह उसे स्टडी वीजा पर ऑस्ट्रेलिया भिजवा देंगे. इसके लिए करीब 10 लाख 60 हजार रुपये देने होंगे.

महिला ने दर्ज कराई शिकायत:महिला ने अलग-अलग समय पर आरोपियों के खाते में और नकदी के माध्यम से चार लाख रुपये दे दिए. आरोपियों की ओर से कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर महिला ने आरोपियों पर केस दर्ज करवाया. महिला की शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके जांच आर्थिक अपराध शाखा को सौंपा गया.

दो आरोपी गिरफ्तार:आर्थिक अपराध शाखा प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार की टीम ने स्टडी वीजा के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में खुशपाल और विनय जुनेजा को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया.

ये भी पढ़ें:इंग्लैंड के वीजा के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, कुरुक्षेत्र से आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details