बलौदाबाजार में फर्जी आरसी कार्ड बनाकर हो रही थी धोखाधड़ी, शिकंजे में आया गैंग - Balodabazar Vehicle thief gang - BALODABAZAR VEHICLE THIEF GANG
बलौदाबाजार में फर्जी आरसी कार्ड बनाकर वाहन चोर गैंग चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. इसके बाद चोरी के वाहन को नया बनाकर लाखों में बेच देते थे.पुलिस ने गैंग के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक नाबालिग भी शामिल है. वहीं, दुर्ग भिलाई से भी पुलिस ने एक वाहन चोर को 10 वाहनों के साथ गिरफ्तार किया है.
बलौदाबाजार/दुर्ग भिलाई:बलौदाबाजार में पुलिस ने वाहन चोर गैंग को गिरफ्तार किया है. ये गैंग पुराने मोटरसाइकिल की चोरी करते थे. इसके बाद चोरी किए वाहन का फर्जी आरसी कार्ड तैयार करते थे. इसके बाद वाहन को मुंहमांगी कीमत में बेच दिया करते थे. वहीं, दुर्ग में भी पुलिस ने वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. दोनों मामलों में अनोखे तरीके से चोर वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.
बलौदाबाजार में फर्जी आरसी कार्ड बनाकर बेचते थे चोरी के वाहन: दरअसल, बलौदा बाजार भाटापारा इलाके में पिछले कई दिनों से पुलिस को चोरी की शिकायत मिल रही थी मामले में पुलिस पिछले कई दिनों से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. हालांकि चोर पकड़ में नहीं आ रहे थे. पुलिस पिछले दो सालों से इस गैंग की तलाश में थी. पुलिस ने इन आरोपियों को कुल 55 वाहनों के साथ गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी भाटापारा के ही रहने वाले हैं. इनमें एक आरोपी नाबालिग भी भी है. आरोपियों में अमन खान, सब्दर अली, भानु टंडन, कमलेश ध्रुव, अब्दुल कादिर शामिल है. इनके अलावा एक नाबालिग आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में है. सभी से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि सोशल मीडिया के एक ऐप पिक्स आर्ट की मदद से आरटीओ जैसा ही फर्जी आरसी कार्ड बनाकर ये चोरी किए गए पुराने वाहनों को बेच देते थे. एक वाहन को ये गैंग 18 से 20 लाख में बेच देते थे.
चॉइस सेंटर संचालक अब्दुल कादिर चोरी की मोटरसाइकिल का फर्जी कागजात तैयार कर मुख्य आरोपी अमन खान को उपलब्ध कराता था. यह गिरोह बहुत ही शातिर तरीके से काम करता था. यह लोग भारत चॉइस सेंटर भाटापारा के संचालक अब्दुल कादिर के माध्यम से फर्जी तैयार आरसी बुक का प्रिंट कराकर नए ग्राहक को विश्वास में लेने के लिए स्टाम्प पेपर से नोटरी कराकर ग्राहकों को चोरी के वाहन बिक्री करते थे. इससे आम लोगों को उनके साथ फर्जीवाड़ा होने का अंदेशा भी नहीं रहता था. गैंग के कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें एक नाबालिग भी शामिल है.-सदानंद कुमार,एसएसपी
दुर्ग में वाहन चोर गिरफ्तार
भिलाई में वाहन चोर गिरफ्तार: दुर्ग जिले के भिलाई पुलिस ने भी एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. चोर के पास से पुलिस ने 10 वाहन जब्त किया है. ये चोर पहले भी रायपुर से वाहन चोरी के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है. इस बारे में डीएसपी हेमप्रकाश नायक ने बताया कि जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन अपराधियों पर भी निगाह रखी जा रही थी. इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो पूर्व में रायपुर से वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार हुआ था. वह व्यक्ति वाहन बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में जामुल क्षेत्र में घूम रहा है. इसके बाद गठित टीम ने सूचना पर तत्परता से घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम लक्ष्मण बारले है. आरोपी के पास से कई वाहन बारमद किए गए हैं."