रामगढ़ः सुशीला देवी हत्याकांड में फरार दो आरोपियों में से एक आरोपी को रामगढ़ पुलिस ने धर दबोचा है. गिरफ्तार आरोपी के पास से सुशीला देवी से लूट गया चांदी का दो पायल, बिछिया और घर के सभी तालों की चाबी और सिक्कड़ बरामद कर लिया गया है. रामगढ़ एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी है.
30 मई की रात रिटायर रेलकर्मी के घर हुई थी वारदात
एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने बताया कि 30 मई 2024 गुरुवार को रामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पतरातू बस्ती विद्यानगर में सेवानिवृत रेलवेकर्मी अशर्फी प्रसाद के घर में अपराधियों ने घुसकर उनकी पत्नी सुशीला प्रसाद की हत्या कर नकदी और आभूषण लूट लिया था. साथ ही साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से घर में आगजनी की गई थी.
पूर्व में पुलिस तीन आरोपियों को कर चुकी है गिरफ्तार
घटना की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए कांड के उद्भेदन के लिए पुलिस ने तकनीकी जांच की. जिसमें सीसीटीवी में कैद तस्वीर और वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन किया गया. इसके बाद एसआईटी ने गुप्त सूचना पर करीब 72 घंटे में इस कांड का उद्भेदन करते हुए कांड में शामिल मुख्य साजिशकर्ता मृतका के बेटे की साली कुमारी स्नेहा और उसके पति आरिफ नैयर उर्फ आर्या और एक सहयोगी अफसर अली को गिरफ्तार जेल भेज दिया था.