विकासनगर: फर्जी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मामले में हरिद्वार के चार ट्रैवल एजेंसी संचालक के साथ ही एजेंट को गिरफ्तार कर लिया गया है. फर्जी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मामले में दून पुलिस अब तक दिल्ली, नोएडा तथा हरिद्वार के आठ ट्रैवल एजेंसी संचालकों, एजेंट्स को गिरफ्तार कर चुकी है.
बता दें 24 में को चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन चेकिंग के दौरान विकास नगर में यात्रियों के फर्जी रजिस्ट्रेशन मिले थे. जिस पर संबंधित ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ कोतवाली विकास नगर में मुकदमें पंजीकृत किए गए. एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया. जिसके बाद चार अभियुक्तों को हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया है. दून पुलिस ने अब तक दिल्ली, नोएडा तथा हरिद्वार के आठ ट्रैवल एजेंसी संचालक व एजेंट्स को गिरफ्तार किया है. अब तक फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वाले ट्रैवल एजेंसी संचालक ,एजेंटों के विरुद्ध 35 मुकदमे पंजीकृत किए गए हैं. इसमें से अधिकतम गुजरात में राजस्थान की यात्रियों को चारधाम व हेमकुंड साहिब के फर्जी रजिस्ट्रेशन पत्र दिए गए थे.