अररिया:फर्जी डिग्री लेकर नौकरी करने वाले चार शिक्षकों पर जिला शिक्षा विभाग के डीपीओ ने सर्टिफिकेट केस दर्ज करने का निर्देश दिया है. साथ ही इन्हें बर्खास्त कर दिया गया है. ये चारों शिक्षकफर्जी दस्तावेजके सहारे जिले में वर्षों से नौकरी कर रहे थे.
अररिया के 4 शिक्षक बर्खास्त: सक्षमता परीक्षा के बाद विभागीय जांच में फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ है. फर्जी शिक्षकों में भरगामा प्रखंड स्थित आदर्श मवि सिमरबनी की प्रियंका कुमारी, भरगामा के ही उत्क्रमित मवि पैकपार की मंजू कुमारी, नरपतगंज प्रखंड स्थित मवि खाब्दह डूमरिया की ज्योति कुमारी और रानीगंज प्रखंड के प्रावि कोहबरा विशनपुर के संजय कुमार शामिल हैं.
फर्जी सर्टिफिकेट पर कर रहे थे नौकरी:जिला स्थापना डीपीओ रवि रंजन ने बताया कि ये चारों शिक्षक फर्जी बीटेट, सीटेट व एसटीईटी प्रमाणपत्र के सहारे जिले में वर्षों से नौकरी कर रहे थे. स्थापना डीपीओ रवि रंजन ने बताया कि भरगामा और नरपतगंज के नियोजन इकाई के सचिव को प्राथमिकी दर्ज करने के साथ सर्टिफिकेट केस भी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.