जगदलपुर : अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस लागातर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को गांजा तस्करी के दो मामलों सामने आए हैं, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार गांजा तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन तस्करों के पास से लाखों रुपयों का गांजा बरामद किया है.
रेलवे स्टेशन में दो तस्करों को पकड़ा : बस्तर ASP माहेश्वर नाग के मुताबिक, पहला मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति अपने दो बैग में संदिग्ध सामान लेकर राउलकेला जगदलपुर पैसेंजर ट्रेन से उतरकर जगदलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में बैठे हुए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत रेलवे स्टेशन पहुंची और घेराबंदी कर दोनों युवकों को पकड़ लिया.
20 किलो से ज्यादा गांजा बरामद : युवकों से पूछताछ कर उनके बैग की तलाशी लेने पर 20 किलो से ज्यादा मात्रा में गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत 2 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म कूला है. तस्करों में नौकिर चिश्ती और मो. आसिफ सैदुल हसन दोनों कानपुर उत्तरप्रदेश के निवासी है.
नाबालिक सहित दो तस्कर गिरफ्तार : दूसरा मामला नगरनार थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति नाबालिक लड़के के साथ गांजा लेकर बस पकड़ने के लिए जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिक लड़के सहित आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस ने दोनों के बैगों की तलाशी ली, जिसमें से 22 किलो से अधिक गांजा बरामद किया.
2 लाख रुपये से अधिक का गांजा जब्त : पुलिस ने जब्त की गई गांजे की कीमत 2 लाख रुपये से अधिक बताई है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी विशाल पवार और नाबालिक दोनों निवासी भोपाल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेजा : जगदलपुर पुलिस ने दोनों मामलों में एनडीपीएस की धारा 20 (ख) ii (ग) के तहत केस दर्ज किया है. सभी आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.