सिरोही:जिले में अलग अलग तीन सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई. घटना जिले के पिण्डवाड़ा, स्वरूपगंज और आबूरोड रीको थाना क्षेत्र की है. पिंडवाड़ा थाने के हेड कांन्स्टेबल हरिदास वैष्णव ने बताया कि थाना क्षेत्र के मोरस पुलिस चौकी के पास शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार ट्रेलर की की चपेट में आने से बाइक सवार वरली निवासी कीर्तन कुमार पुत्र भावाराम गरासिया और मोरस निवासी जैसाराम पुत्र नानाराम की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही पिंडवाड़ा थाने के हेड कांस्टेबल हरिदास वैष्णव टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और दोनों शव को पिंडवाड़ा सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. शनिवार को दोनों शवों को पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंपा.
सिरोही जिले में तीन सड़क हादसों में चार लोगों की मौत, पसरा मातम - ROAD ACCIDENTS IN SIROHI
सिरोही में शनिवार को अलग अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई. हादसे पिण्डवाड़ा, स्वरूपगंज और आबूरोड रीको थाना क्षेत्र में हुए.
Published : Oct 12, 2024, 4:50 PM IST
पढ़ें: बूंदी में हाईवे पर दो सड़क हादसे, महिला समेत 4 लोगों की मौत
30 फिट तक घिसटता रहा ट्रक:इसी प्रकार आबूरोड रीको थाना क्षेत्र के मावल चौकी के पास शुक्रवार देर रात सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, वहीं, खालासी घायल हो गया. रीको थाने के हेड कांस्टेबल केसाराम ने बताया कि शुक्रवार शाम को तलहटी स्थिति एक निजी इकाई से सामान भरकर ट्रक चालक हितेश रावल पुत्र लक्ष्मण रावल निवासी तलहटी पालनपुर की तरफ जा रहा था, तभी मावल चौकी से पहले ढलान पर आगे चल रहे ट्रेलर ने अचानक से ब्रेक मार दिए, जिससे ट्रक ट्रेलर में घुस गया. हादसे के बाद ट्रक के आगे का हिस्सा ट्रेलर के पिछले हिस्से में फंस गया और 30 फिट तक घिसटता रहा. हादसे में ट्रक चालक हितेश रावल की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर मावल चौकी के हेड कांस्टेबल किशन रावत मय टीम के मौके पर पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाया. हादसे में ट्रक में सवार खलासी विक्रम भील को हल्की चोटें आई है. मृतक के शव का शनिवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं, स्वरुपगंज थाना क्षेत्र के कोदरला के पास एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में इसरा निवासी सरमाराम की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.