उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में दो ट्रकों की भिड़ंत में एक युवक की जलकर मौत, डीसीएम से टकराई कार, तीन ने दम तोड़ा - Four people died - FOUR PEOPLE DIED

कानपुर में सोमवार को सुबह दो ऐसे हादसे हुए जिनमें चार लोगों की मौत (Four people died in Kanpur) हो गई. चकेरी थाना क्षेत्र में जहां दो ट्रक आपस में भिड़ गए, तो वहीं महाराजपुर थाना क्षेत्र के पुरवामीर में डीसीएम से अर्टिगा से टकरा गई.

सड़क हादसों से दहला कानपुर
सड़क हादसों से दहला कानपुर (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 20, 2024, 1:51 PM IST

एडीसीपी पूर्वी लाखन सिंह यादव ने दी जानकारी (वीडियो क्रेडिट : ETV Bharat)

कानपुर : शहर के चकेरी थाना क्षेत्र में रामादेवी हाईवे पर दो ट्रकों की सुबह पांच बजे के आस-पास जोरदार भिड़ंत हो गई. इस टक्कर में राजस्थान की ओर से आ रहा ट्रक वाराणसी के नंबर वाले ट्रक से डिवाइडर तोड़कर टकरा गया. जैसे ही ट्रक आपस में भिड़े तो राजस्थान नंबर वाले ट्रक में आग लग गई और ट्रक में बैठा चालक सांवरिया प्रजापति घायल हो गया.

वहीं, बगल में बैठे सहयोगी मोनू प्रजापति की जलकर मौके पर ही मौत हो गई. राजस्थान नंबर वाले ट्रक में भूसा लदा था. टक्कर इतनी तेज थी, कि ड्राइवर व सहयोगी को संभलने का मौका ही नहीं मिला. हालांकि, जब ट्रक लड़ा तो ड्राइवर सांवरिया प्रजापति किसी तरह ट्रक से नीचे कूद गया. घायल अवस्था में पुलिस ने सांवरिया प्रजापति को अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

कई घंटों तक लखनऊ-प्रयागराज रूट रहा बाधित :ट्रकों की टक्कर के चलते शहर में रामादेवी हाईवे पर जाम लग गया. कुछ देर के लिए तो पुलिस ने ही रास्ता बंद करा दिया. इससे लखनऊ-प्रयागराज रूट कई घंटों तक बाधित रहा. एसीपी चकेरी दिलीप सिंह ने बताया, कि हादसे को लेकर सांवरिया प्रजापति व मोनू प्रजापति के परिजनों से संपर्क कर रहे हैं. वहीं, रुट से ट्रकों को हटवा दिया गया है. आग लगने के चलते फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुलाया गया था, फिलहाल रास्ता साफ है.

डीसीएम से टकराई अर्टिगा, तीन लोगों की मौत :शहर के चकेरी स्थित रामादेवी हाईवे पर दो ट्रक टकरा गए थे. वहीं, महाराजपुर थाना क्षेत्र के पुरवामीर के पास कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही अर्टिगा कार रोड किनारे खड़े डीसीएम से भिड़ गई. कार में चार लोगों के अलावा एक पांच साल की बच्ची मौजूद थी. हालांकि, मौके पर तीन लोगों (एक पुरुष व दो महिलाओं) की मौत हो गई. वहीं, बच्ची को इलाज के लिए कांशीराम अस्पताल भेजा गया. एडीसीपी पूर्वी लाखन सिंह यादव ने बताया कि सभी मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है.

यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल : कार-बस की टक्कर में 4 की मौत, मुख्यमंत्री ने किया मुआवजा राशि देने का ऐलान - 4 Killed In Bengal Road Accident

यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद में भीषण सड़क हादसा; दो मोटरसाइकिलों की टक्कर, मां-बेटे समेत तीन की मौत - Firozabad Road Accident

ABOUT THE AUTHOR

...view details