पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया मेंडूबने से 4 लोगों की मौतहो गई. पहली घटना के. नगर थाना क्षेत्र के कालीघाट सौरा नदी की है, जहां बर्थडे बॉय मयंक को बचाने गए दो दोस्त शुभम और निगम की मौत सौरा नदी में डूबने से हो गई. मृतक की पहचान के. नगर थाना क्षेत्र के झुन्नी कला निवासी मनोज शर्मा के 14 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार और बेला रिकाबगंज के रहने वाले अमरेंद्र यादव के बेटे नितेश कुमार (17 साल) के रूप में हुई है. वहीं, कसबा में भी एक व्यक्ति शमशाद के अलावे बायसी में भी एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई.
नहाने के दौरान नदी में डूबे दो दोस्त:बताया जाता है कि पूर्णिया के बालुघाट स्थित कोचिंग से पढ़कर घर लौटने के क्रम में 9 छात्र सौरा नदी में नहाने चले गए. नहाने के दौरान एक छात्र मयंक अचानक पानी में डूबने लगा. उसे बचाने की कोशिश में उसके दो दोस्त शिवम और नितेश भी डूब गए. वहीं, पास में खड़े कुछ लोग उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद पड़े. हालांकि किसी तरह मयंक को बचा लिया गया लेकिन शिवम और नितेश नदी की तेज धारा में बह गए.
दोनों की खोजबीन में जुटी एसडीआरएफ: वहीं, स्थानीय लोगों ने फौरन इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी, जिसके बाद एसडीआरएफ को बुलाया गया. एसडीआरएफ की टीम दोनों छात्रों की खोजबीन में जुटी हुई है. हालांकि अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है.
"रोजाना की तरह 9 छात्र बालुघाट स्थित कोचिंग सेंटर में पढ़ने के लिए गए था. पढ़ाई के बाद घर आने के बजाय कुछ छात्र सौरा नदी में नहाने चले गए. नहाने के दौरान पहले मयंक नाम का छात्र डूबने लगा. उसे बचाने के क्रम में उसके दो दोस्त शिवम और नितेश पानी की तेज धारा में बह गए."- स्थानीय