शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बादल फटने से हुए हादसे में झारखंड के चार लोग लापता हैं. शिमला के रामपुर के झाकड़ी में गुरुवार की सुबह समेज खड्ड में हाइड्रो प्रोजेक्ट के नजदीक बादल फटने से इलाके में भारी तबाही हुई है. इस तबाही में कुल 36 लोग लापता बताए जा रहे हैं. वहीं हादसे में एक की मौत भी हो चुकी है. 33 लापता लोगों की लिस्ट प्रशासन ने जारी की है. इन 33 लोगों में चार झारखंड के प्रवासी मजदूर हैं.
बादल फटने की सूचना मिलते ही रामपुर उपमंडल प्रशासन, एनडीआरएफ, सीआईएसएफ, होमगार्ड और मेडिकल टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. झारखंड के जो प्रवासी मजदूर लापता हैं, उनमें ममता, मुस्कान, रूपाली देवी, अंजली का नाम शामिल हैं. हालांकि, ये सभी झारखंड के किस इलाके के रहने वाले हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
आपको बता दें कि रामपुर के झाकड़ी क्षेत्र से सटे समेज खड्ड में बादल फटने से आई आपदा में 36 लोग लापता हो गए. इन लोगों को बचाने के लिए जिला प्रशासन ने शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे से ही बचाव कार्य शुरू कर दिया है. हादसे के बाद घटना स्थल तक जाने वाली सड़क दोनों तरफ से टूट गई. ऐसे में बचाव दल दो किलोमीटर पैदल चलकर घटना स्थल पर पहुंचा. भारी बारिश और बादल फटने से कई घर भी बह गए. बचाव कार्य में लगी टीम अलग-अलग जगहों पर तैनात है.
लापता प्रवासी श्रमिकों की लिस्ट
- 1.ममता पत्नी राज कुमार पांडे निवासी झारखंड
- 2.मुस्कान पुत्री राज कुमार पांडे निवासी झारखंड
- 3. रूपनी देवी पत्नी भोला नाथ उरांव निवासी झारखण्ड
- 4. अंजलि पुत्री भोला नाथ उरांव, झारखण्ड