बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाल संरक्षण पदाधिकारी समेत सॉल्वर गैंग के 4 शातिर गिरफ्तार, सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक में गोपालगंज पुलिस का एक्शन - Gopalganj Police - GOPALGANJ POLICE

Solver Gang In Gopalganj: बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक में गोपालगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सॉल्वर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इसमें बाल संरक्षण पदाधिकारी भी शामिल है.

Gopalganj Police
गोपालगंज में सॉल्वर गैंग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 19, 2024, 9:18 AM IST

Updated : Aug 19, 2024, 9:32 AM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में सॉल्वर गैंगके 4 शातिरों को गिरफ्तार किया गया है. जिले के नगर थाना की पुलिस ने ये कार्रवाई की है. जिन लोगों को पकड़ा गया है, उनमें जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी भी शामिल है. पुलिस इन चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. इन लोगों के पास से कई अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड और सर्टिफिकेट भी बरामद हुए हैं.

कौन है गिरफ्तार आरोपी?:सॉल्वर गैंग के सदस्यों में नालंदा जिले के नगरनवसा थाना क्षेत्र के खपुरा गांव निवासी और वर्तमान में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार पासवान, महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी रामसकल सिंह का बेटा अभिषेक कुमार उर्फ शिवदानी कुमार सिंह, थावे थाना क्षेत्र के हरदिया गांव निवासी और बिजली विभाग में बरौली बरौली सब डिविजन के स्विच बोर्ड ऑपरेटर मनोज कुमार सिंह का बेटा रंजित कुमार सिंह और सिधवलिया थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी रामेश्वर प्रसाद का बेटा दीपक कुमार शामिल है.

प्रश्न पत्र के नाम पर 40 हजार की ठगी:असल में नगर थाना में मन्नु कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उसने आरोप लगाया कि प्रश्न पत्र के लिए उससे 40,000 रुपये की ठगी की गई है. उसके लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामले की त्वरित जांच शुरू कर दी. इस दौरान सदर एडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया.

कैसे हुई चारों की गिरफ्तारी?: पुलिस सूत्रों के मानें तो गठित टीम सिविल ड्रेस में परीक्षार्थी बनकर अरार मोड़ स्थित बिजली विभाग के कंट्रोल रूम पहुंची और ऑपरेटर रंजीत कुमार से प्रश्न पत्र को लेकर बातचीत की. जिसके बाद उसने पैसे की डिमांड समेत कई अहम बातें बताई. जिसके बाद पुलिस ने मौके से ही इस गैंग में शामिल चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ लेकर चली गई. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से कई अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड, कुछ सर्टिफिकेट और मोबाइल जब्त किया गया है.

क्या बोले गोपालगंज एसपी?:पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने चारों आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में पुलिस की टीम गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ कर पूरे रैकेट को खंगालने में जुटी हुई है. तफ्तीश के क्रम में चार कोचिंग संस्थानों में भी पुलिस ने छापेमारी की है. कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. एसपी ने बताया कि ठगी करने वाले गिरोह का पता चलने के बाद सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी के लिए टीम गठित की गई थी.

"गिरफ्तार आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पता चला है कि ये लोग सिपाही भर्ती के किसी परीक्षा केन्द्र से पर्चा लीक कराने के फिराक में थे. पर्चा उपलब्ध कराने के बाद रुपये के भुगतान करने की परीक्षार्थियों से डील की थी."- स्वर्ण प्रभात, पुलिस अधीक्षक, गोपालगंज

ये भी पढ़ें:

पटना में होटल से सिपाही भर्ती परीक्षा के कई एडमिट कार्ड और कागजात मिले, तीन संदिग्ध दबोचे गए - Patna hotel raid

सिपाही भर्ती परीक्षा : मोतिहारी में पकड़ा गया 'मुन्ना भाई', दूसरे के बदले दे रहा था परीक्षा - constable recruitment exam

सिपाही भर्ती परीक्षा में फिर गड़बड़ी का प्रयास, बक्सर में 146 फर्जी एडमिट कार्ड के साथ दो गिरफ्तार - constable recruitment exam

नवादा से जुड़े सिपाही भर्ती परीक्षा के फर्जीवाड़े के तार, खगड़िया पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - CONSTABLE RECRUITMENT EXAM

Last Updated : Aug 19, 2024, 9:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details