सोनभद्र: रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने घसिया बस्ती से बच्चा चुराने वाले गिरोह के दो महिला और दो पुरुषों को मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया. एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि रॉबर्ट्सगंज कस्बे में दो वर्षीय बच्ची का सोमवार को घर के बाहर खेलते समय कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था. सीसीटीवी फुटेज की मदद से घसिया बस्ती में छापा मारा गया. वहां के एक घर से बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया गया. पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
महिलाओं ने किया था बच्ची का अपहरण:इस मामले मे एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि रॉबर्ट्सगंज कस्बे के अशोक नगर निवासी अतुल कुमार पटेल ने बताया कि उनकी दो वर्षीय भांजी अदिति घर के बाहर खेल रही थी. इस दौरान कुछ लोगों ने उसको अगवा कर लिया. इस संबंध में मुकदमा दर्ज करके तलाश शुरू की गयी.
सोनभद्र में बच्चे चुराने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, बच्ची सकुशल बरामद
एडिशनल एसपी कालू सिंह ने कहा कि बच्ची के अपहरण के मामले में दो महिलाओं के साथ उनके दो साथी गिरफ्तार किये गये हैं.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 12, 2024, 3:57 PM IST
सीसीटीवी फुटेज की मदद से रॉबर्ट्सगंज की घसिया बस्ती में छापा मारा गया. वहां मंगलवार सुबह बच्ची को एक घर से बरामद किया गया. दो महिला और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियो के नाम लौंगी पत्नी स्वं राजकरन (50 वर्ष) और प्रतिभा पत्नी रविकरण (27 वर्ष), रवि और रिनवा हैं.
सोनभद्र की घसिया बस्ती का है अपराध से पुराना नाता:अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने कि घासिया बस्ती के रहने वाले इन चार लोगों ने बच्ची का अपहरण घर के बाहर खेलते समय किया था. वारदात सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हो गई. घसिया बस्ती अपराधियों का गढ़ रहा है. यहां से पहले भी बदमाशों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें-बीएचयू में एक बार फिर छेड़खानी का मामला आया सामने, दो छात्र हिरासत में