National

चंपावत में बड़ा हादसा, परिवार के चार लोग कार समेत गहरी खाई में गिरे, नींद की झपकी आने के कारण हुआ हादसा - car falls into ditch in Champawat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 18, 2024, 9:41 PM IST

Four injured in road accident Champawat, Champawat road accident टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां कार खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे के वक्त कार में एक ही परिवार के चार लोग सवार थे. हादसे का कारण नींद की झपकी आना बताया जा रहा है.

champawat
घटना स्थल की तस्वीर (ETV Bharat)

हल्द्वानी:उत्तराखंड के चंपावत जिले में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार खाई में जा गिरी. इस हादसे में दो बच्चों समेत एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए. घायलों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कार सवार परिवार नैनीताल के हल्द्वानी से पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी जा रहा था. तभी बीच रास्ते में टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंपावत जिले में धौन के पास उनकी कार खाई में गिर गई. हादसा मंगलवार दोपहर को हुआ.

रहागीरों ने तत्काल हादसे की जानकारी पुलिस को दी. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर राहत और बचाव का कार्य शुरू किया. पुलिस सभी को लोगों को खाई से निकालकर सड़क पर लाई और उन्हें हॉस्पिटल भिजवाया.

इस दुर्घटना में गणेश सिंह (39) उनकी पत्नी ममता (31), बेटी प्रतिभा (13) और बेटा योगेश (10) चोटिल हो गए. सभी घायलों को चंपावत जिला अस्पताल लाया गया, जहां दोनों बच्चों को गंभीर चोट आई है, जबकि गणेश और ममता को मामूली चोट आई है .कार चला रहे गणेश सिंह ने बताया कि चढ़ाई में उन्हें एकाएक नींद की झपकी आ गई. इसी दौरान धौन के पास कार बेकाबू होकर खाई में गिर गई. बताय जा रहा है कि कार पत्थर और पेड़ से अटक गई थी. यदीं ऐसा न होता तो बड़ा हादसा हो सकता था.

पढ़ें--

ABOUT THE AUTHOR

...view details