श्रीनगर: उतराखंड के पहाड़ी इलाकों में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. उत्तराखंड में आये दिन बड़े बड़े सड़क हादसे हो रहे हैं. ताजा घटनाक्रम देवप्रयाग बागवान के पास का है. यहां दो वाहनों की आमने सामने की भिंड़त हो गई. जिसके चलते दोनों वाहनों में सवार 14 लोग बुरी तरह घायल हो गए. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. दोनों वाहनों में कुल 19 लोग सवार थे.
घटना के अनुसार 3 बजे बागवान ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड पूर्ण सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि बागवान के पास 2 वाहनों का एक्सीडेंट हो गया है. जिसमें काफी लोग घायल हुए हैं. सूचना पर देवप्रयाग से पुलिस दल बागवान घटनास्थल पर पहुंचा. मौके पर वाहन नं UK 07TB1255 बोलेरो, जो ऋषिकेश से श्रीनगर की तरफ जा रही थी, वाहन नं UK07 TA 0041 टाटा सुमो सवारी लेकर श्रीनगर नगर से ऋषिकेश की तरह जा रही थी, दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें दोनों वाहनों में सवार में 14 लोग बुरी तरह घायल हो गए. एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान रमनदीप पुत्र रणजीत सिंह, निवासी गंगा नगर, राजस्थान के रूप में हुई है. घटना के समय दोनों वाहनों में कुल 19 लोग सवार थे.
बताया जा रहा है कि सभी लोग अन्य प्रदेशों के हैं. जिनमें कुछ लोग चारधाम यात्रा कर वापस लौट रहे थे. कुछ लोग सोनप्रयाग की तरफ डंडी कंडी उठाने का काम करते हैं. ये लोग जम्मू-कश्मीर से सोनप्रयाग जा रहे थे. एसओ देवप्रयाग महिपाल सिंह ने बताया सभी घायलों को बेस अस्पताल श्रीकोट भर्ती करवाया गया है. साथ ही हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.