ETV Bharat / state

उत्तराखंड उपचुनाव की जंग, 8 कैंडिडेट्स ने भरा नॉमिनेशन, मंगलौर में बना त्रिकोणीय समीकरण - By election in Uttarakhand - BY ELECTION IN UTTARAKHAND

By election in Uttarakhand, Badrinath by election equation, BJP in Mangalore by election उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. जिसके नामांकन की आज अंतिम तिथि है. बीजेपी और कांग्रेस की ओर से दोनों ही विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन भर दिया है. दोनों सीटों पर कुल 8 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. नामांकन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद ही निर्वाचन आयोग नामांकन पत्रों की जांच की कवायद शुरू कर दी है.

Etv Bharat
उत्तराखंड उपचुनाव की जंग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 21, 2024, 6:57 PM IST

देहरादून: लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न होने के बाद प्रदेश की राजनीतिक पार्टियों दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारी में जुटी हुई हैं. चमोली जिले के बदरीनाथ विधानसभा सीट और हरिद्वार जिले के मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. जिसके मध्यनजर दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. मंगलौर विधानसभा सीट पर बीजेपी, कांग्रेस और बसपा के बीच मुकाबला होगा. वहीं, बदरीनाथ विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच चुनावी मुकाबला होगा.

दोनों सीटों का समीकरण: दोनों विधानसभा सीटों की राजनीतिक समीकरण पर बात करें तो मंगलौर सीट शुरू से ही कांग्रेस या फिर बसपा के पक्ष में रही है. भाजपा अभी तक मंगलौर विधानसभा सीट पर खाता भी नहीं खोल पाई है. ऐसे में भाजपा के लिए मंगलौर विधानसभा सीट से चुनाव जीतना हमेशा सही एक कड़ी चुनौती रही है. साल 2022 में विधानसभा चुनाव के दौरान मंगलौर विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी ने चुनाव जीता. ऐसे में बसपा विधायक के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है. इससे पहले विधानसभा चुनाव की बात करें तो कांग्रेस भी इस सीट को जीतती आई है. मंगलौर विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय समीकरण बनता दिखाई दे रहा है.

बदरीनाथ में बीजेपी ने राजेंद्र सिंह भंडारी को उतारा: बदरीनाथ विधानसभा सीट की बात करें तो साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान तत्कालिक कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र सिंह भंडारी चुनाव जीते. 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले ही राजेंद्र सिंह भंडारी ने विधानसभा सदस्य पद से इस्तीफा दिया. उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा का दामन थामा. लिहाजा, इस उपचुनाव में भाजपा ने राजेंद्र सिंह भंडारी को प्रत्याशी नामित किया है. वहीं, कांग्रेस ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लखपत बुटोला को प्रत्याशी बनाया है. लिहाजा बदरीनाथ विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच कड़े टक्कर होने की संभावना है.

दोनों उपचुनाव में 8 कैंडिडेट ने किया नॉमिनेशन: दोनों ही विधानसभा सीटों के लिए 8 प्रत्याशियों में अपना नामांकन दाखिल किया है. जिसके तहत बदरीनाथ विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह, सैनिक समाज पार्टी से हिम्मत सिंह और दो लोगों बच्ची राम एवं नवल किशोर ने निर्दलीय नामांकन भरा है. बदरीनाथ विधानसभा सीट होने वाले उपचुनाव के लिए 5 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. मंगलौर विधानसभा सीट के लिए तीन लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. जिसमें भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना, कांग्रेस प्रत्याशी काजी मोहम्मद और बसपा प्रत्याशी उबेदुर रहमान शामिल हैं.

भाजपा कर रही जीत का दावा: दोनों विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस जीत का दावा कर रही है. भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया अभी एक भी बार मंगलौर विधानसभा सीट नहीं जीती है. इस उपचुनाव में मजबूत प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारा गया है., करतार सिंह भड़ाना, हरियाणा से विधायक और मंत्री रह चुके हैं. इसके बाद फिर उत्तरप्रदेश से विधायक रहे. उन्होंने कहा भाजपा कार्यकर्ता भी चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. विधानसभा क्षेत्र के अनुसूचित जाति के लोगों और उपेक्षित मुस्लिम समाज का भी सहयोग मिल रहा है. ऐसे में भाजपा इस बार मंगलौर उपचुनाव को जीतेगी.

कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा: वहीं, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने कहा इस उपचुनाव में भाजपा, कांग्रेस के सामने है. भाजपा एक फासीवादी पार्टी है. ऐसे में भाजपा चुनाव में सत्ता और धनबल का दुरुपयोग करेगी. उन्होंने कहा बेमानी से चुनाव जीतना भाजपा का चरित्र रहा है. चुनाव में भाजपा सत्ता का दुरुपयोग करेगी. कार्यकर्ताओं को खरीदने जा काम करेगी. मतदाताओं को प्रलोभन देने का काम करेगी. उन्होंने कहा इस बार बदरीनाथ और मंगलौर का मतदाता, भाजपा के प्रलोभन में आने वाला नही है.

पहली बार मंगलौर जीत पाएगी बीजेपी: उपचुनाव के दौरान जिस भी पार्टी की सरकार होती है उस पार्टी के उपचुनाव जीतने की संभावना काफी अधिक होती है. उत्तराखंड गठन के बाद से ही उपचुनाव के इतिहास पर गौर करें तो लगभग सभी उपचुनाव, सत्ताधारी पार्टी ही जीती है. ऐसे में इस विधानसभा उपचुनाव के दौरान भी संभावना जताई जा रही है कि दोनों ही उपचुनाव को बीजेपी जीत सकती है.

पढे़ं-उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने घोषित किये कैंडिडेट, लखपत बुटोला, काजी निजामुद्दीन पर खेला दांव - Congress Declares ByPoll Candidates

पढे़ं-उत्तराखंड विधानसभा उपचुनाव: बदरीनाथ से राजेंद्र भंडारी और मंगलौर से करतार सिंह को BJP ने दिया टिकट - Manglaur and Badrinath By Election

पढ़ें- मंगलौर उपचुनाव के लिए एक्शन में कांग्रेस, काजी निजामुद्दीन ने किया नॉमिनेशन, जीत का भरा दम - Qazi Nizamuddin nomination

देहरादून: लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न होने के बाद प्रदेश की राजनीतिक पार्टियों दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारी में जुटी हुई हैं. चमोली जिले के बदरीनाथ विधानसभा सीट और हरिद्वार जिले के मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. जिसके मध्यनजर दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. मंगलौर विधानसभा सीट पर बीजेपी, कांग्रेस और बसपा के बीच मुकाबला होगा. वहीं, बदरीनाथ विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच चुनावी मुकाबला होगा.

दोनों सीटों का समीकरण: दोनों विधानसभा सीटों की राजनीतिक समीकरण पर बात करें तो मंगलौर सीट शुरू से ही कांग्रेस या फिर बसपा के पक्ष में रही है. भाजपा अभी तक मंगलौर विधानसभा सीट पर खाता भी नहीं खोल पाई है. ऐसे में भाजपा के लिए मंगलौर विधानसभा सीट से चुनाव जीतना हमेशा सही एक कड़ी चुनौती रही है. साल 2022 में विधानसभा चुनाव के दौरान मंगलौर विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी ने चुनाव जीता. ऐसे में बसपा विधायक के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है. इससे पहले विधानसभा चुनाव की बात करें तो कांग्रेस भी इस सीट को जीतती आई है. मंगलौर विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय समीकरण बनता दिखाई दे रहा है.

बदरीनाथ में बीजेपी ने राजेंद्र सिंह भंडारी को उतारा: बदरीनाथ विधानसभा सीट की बात करें तो साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान तत्कालिक कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र सिंह भंडारी चुनाव जीते. 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले ही राजेंद्र सिंह भंडारी ने विधानसभा सदस्य पद से इस्तीफा दिया. उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा का दामन थामा. लिहाजा, इस उपचुनाव में भाजपा ने राजेंद्र सिंह भंडारी को प्रत्याशी नामित किया है. वहीं, कांग्रेस ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लखपत बुटोला को प्रत्याशी बनाया है. लिहाजा बदरीनाथ विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच कड़े टक्कर होने की संभावना है.

दोनों उपचुनाव में 8 कैंडिडेट ने किया नॉमिनेशन: दोनों ही विधानसभा सीटों के लिए 8 प्रत्याशियों में अपना नामांकन दाखिल किया है. जिसके तहत बदरीनाथ विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह, सैनिक समाज पार्टी से हिम्मत सिंह और दो लोगों बच्ची राम एवं नवल किशोर ने निर्दलीय नामांकन भरा है. बदरीनाथ विधानसभा सीट होने वाले उपचुनाव के लिए 5 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. मंगलौर विधानसभा सीट के लिए तीन लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. जिसमें भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना, कांग्रेस प्रत्याशी काजी मोहम्मद और बसपा प्रत्याशी उबेदुर रहमान शामिल हैं.

भाजपा कर रही जीत का दावा: दोनों विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस जीत का दावा कर रही है. भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया अभी एक भी बार मंगलौर विधानसभा सीट नहीं जीती है. इस उपचुनाव में मजबूत प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारा गया है., करतार सिंह भड़ाना, हरियाणा से विधायक और मंत्री रह चुके हैं. इसके बाद फिर उत्तरप्रदेश से विधायक रहे. उन्होंने कहा भाजपा कार्यकर्ता भी चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. विधानसभा क्षेत्र के अनुसूचित जाति के लोगों और उपेक्षित मुस्लिम समाज का भी सहयोग मिल रहा है. ऐसे में भाजपा इस बार मंगलौर उपचुनाव को जीतेगी.

कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा: वहीं, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने कहा इस उपचुनाव में भाजपा, कांग्रेस के सामने है. भाजपा एक फासीवादी पार्टी है. ऐसे में भाजपा चुनाव में सत्ता और धनबल का दुरुपयोग करेगी. उन्होंने कहा बेमानी से चुनाव जीतना भाजपा का चरित्र रहा है. चुनाव में भाजपा सत्ता का दुरुपयोग करेगी. कार्यकर्ताओं को खरीदने जा काम करेगी. मतदाताओं को प्रलोभन देने का काम करेगी. उन्होंने कहा इस बार बदरीनाथ और मंगलौर का मतदाता, भाजपा के प्रलोभन में आने वाला नही है.

पहली बार मंगलौर जीत पाएगी बीजेपी: उपचुनाव के दौरान जिस भी पार्टी की सरकार होती है उस पार्टी के उपचुनाव जीतने की संभावना काफी अधिक होती है. उत्तराखंड गठन के बाद से ही उपचुनाव के इतिहास पर गौर करें तो लगभग सभी उपचुनाव, सत्ताधारी पार्टी ही जीती है. ऐसे में इस विधानसभा उपचुनाव के दौरान भी संभावना जताई जा रही है कि दोनों ही उपचुनाव को बीजेपी जीत सकती है.

पढे़ं-उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने घोषित किये कैंडिडेट, लखपत बुटोला, काजी निजामुद्दीन पर खेला दांव - Congress Declares ByPoll Candidates

पढे़ं-उत्तराखंड विधानसभा उपचुनाव: बदरीनाथ से राजेंद्र भंडारी और मंगलौर से करतार सिंह को BJP ने दिया टिकट - Manglaur and Badrinath By Election

पढ़ें- मंगलौर उपचुनाव के लिए एक्शन में कांग्रेस, काजी निजामुद्दीन ने किया नॉमिनेशन, जीत का भरा दम - Qazi Nizamuddin nomination

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.