हैदराबाद : कल्कि 2898 एडी एक माइथोलॉजी और साइंस फिक्शन फिल्म है. इसे नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है. नाग अश्विन ने कल्कि 2898 एडी को बनाने में पांच साल का समय लिया है. कल्कि 2898 एडी आज 27 जून को रिलीज हो गई है. दुनियाभर के दर्शक फिल्म कल्कि 2898 एडी को खूब प्यार दे रहे हैं. इस बीच कल्कि 2898 एडी के डायरेक्टर नाग अश्विन ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें से एक तस्वीर लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा खींच रही है.
इस तस्वीर में कल्कि 2898 एडी के डायरेक्टर नाग अश्विन ने अपनी उस एक जोड़ी चप्पल की लेटेस्ट झलक दिखाई है, जो उन्होंने कल्कि 2898 एडी के बनाने की शुरुआत में पहनी थी और आज यह फट और घिस चुकी है. अपनी घिसी हुई चप्पल की तस्वीर इंस्टास्टोरी पर शेयर कर डायरेक्टर ने लिखा है, काफी लंबा समय हो गया. नाग अश्विन का कहना है कि मंजिल पाने से ज्यादा सफर करने में मजा आया.
बता दें, इससे पहले नाग अश्विन 31 अगस्त 2023 को अपनी इस एक जोड़ी चप्पल की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें एक कीड़ा आकर बैठा हुआ था. कल्कि 2898 एडी के डायरेक्टर ने अपनी इस चप्पल की हालत से बताया है कि फिल्म कल्कि 2898 एडी को बनाने में कितना हार्डवर्क लगा है.
बता दें, नाग अश्विन ने साल 2019 में फिल्म कल्कि 2898 एडी की शुरुआत कर दी थी. नाग अश्विन की कहानी पर भरोसा कर फिल्म कल्कि 2898 एडी के मेकर्स वैजयंती मूवीज ने फिल्म को बनाने में 600 करोड़ रुपये पानी की तरह बहाए.
वहीं, कल्कि 2898 एडी ने अपनी एडवांस बुकिंग में 50 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ और वर्ल्डवाइड 200 करोड़ का बिजनेस करने जा रही है.
|