उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में IAS-IPS अफसरों का तबादला, तीन जिलों के एसपी और दो जिलों के डीएम बदले - IPS officers transferred in UP - IPS OFFICERS TRANSFERRED IN UP

यूपी में आईएएस और आईपीएस अफसरों के दबादलों का दौर जारी है. शुक्रवार को तीन जिलों के एसपी और बलरामपुर-सिद्धार्थनगर जिलों के डीएम भी बदल दिये गये. IAS रविन्द्र कुमार को विशेष सचिव संस्कृति बनाया गया. IAS प्रवीण कुमार लक्षकार बलिया जिले के नये जिलाधिकारी बनाये गये.

Etv Bharat
IAS-IPS अफसरों का तबादला (फोटो क्रेडिट- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 28, 2024, 5:29 PM IST

Updated : Jun 28, 2024, 8:52 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने चार और आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं. इसमें बलरामपुर, फर्रुखाबाद और बदायूं के एसपी बदले गए हैं. विकास कुमार को बलरामपुर का एसपी बनाया गया है, जबकि केशव कुमार को बलरामपुर से हटाकर वेटिंग में डाल दिया गया है. आलोक प्रियदर्शी को एसपी फर्रुखाबाद, ब्रजेश सिंह को एसपी बदायूं बनाया गया है. बलरामपुर-सिद्धार्थनगर जिलों के डीएम भी बदल दिये गये.

यूपी में IPS अफसरों के हुए तबादले-

  • विकास कुमार को SP बलरामपुर बनाया गया
  • आलोक प्रियदर्शी SP फर्रुखाबाद बने.
  • बृजेश सिंह ATS से SP बदायूं बनाए गये.
  • एसपी बलरामपुर केशव कुमार वेटिंग में डाले गये.

लोकसभा नतीजों के बाद योगी सरकार की तबादला एक्सप्रेस लगातार रफ्तार बढ़ा रही है. 24 घंटे के अंदर ही बलरामपुर जिले के डीएम और एसपी को सरकार ने हटा दिया है. सुबह बलरामपुर के डीएम अरविंद सिंह को हटाया गया और अब सरकार ने पुलिस कप्तान को भी हटा दिया है. इसके अलावा फर्रुखाबाद और बदायूं के भी पुलिस कप्तान बदले गए है.

योगी सरकार ने शुक्रवार को चार आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है. बलरामपुर एसपी केशव कुमार को हटाया गया है , उन्हे वेटिंग में डाला गया है. उनके स्थान पर विकास कुमार को एसपी बनाया गया है. इसके अलावा फर्रुखाबाद का एसपी आलोक प्रियदर्शी और बदायूं का ब्रजेश सिंह को एसपी बनाया गया है. वहीं इससे पहले योगी सरकार ने आठ आईपीएस अफसरों के तबादले किए थे.

इसमें वर्ष 2012 बैच के आईपीएस विपिन टाडा को मेरठ का एसएसपी बनाया गया था. मुरादाबाद के एसएसपी हेमराज मीणा को हटाकर उन्हे आजमगढ़ का एसपी, बरेली के एसएसपी धुले शुशील चंद्रभान को एसटीएफ का एसएसपी, आजमगढ़ के एसपी अनुराग आर्य बरेली के नए एसएसपी, मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह सजवान को सहारनपुर का एसएसपी बनाया गया था. प्रतापगढ़ में लंबे समय तक कप्तानी कर रहे सतपाल को मुरादाबाद की जिम्मेदारी दी गई थी. वहीं चंदौली के एसपी अनिल कुमार को प्रतापगढ़ और एसपी रेलवे आदित्य लांगहे को चंदौली का एसपी बनाया गया था. IAS रविन्द्र कुमार को विशेष सचिव संस्कृति बनाया गया. IAS प्रवीण कुमार लक्षकार बलिया जिले के नये जिलाधिकारी बनाये गये.

ये भी पढ़ें-CM योगी का 'ऑपरेशन तबादला'; बलरामपुर-सिद्धार्थनगर के DM बदले, 60 जिलाधिकारी और बदलेंगे, 46 की लिस्ट तैयार - IAS transfer in UP

Last Updated : Jun 28, 2024, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details