मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर जिले सहित उत्तर बिहार के सीतामढ़ी, दरभंगा से सिवान जाना आसान हो गया है. परिवहन विभाग ने इसके लिए चार सरकारी बसों की सेवा शुरू की गई है. इसके अलावा मुजफ्फरपुर के पारू प्रखंड के कटारू से बैरिया के लिए भी एक नया रूट अधिसूचित किया गया है.
सिवान जाना हुआ आसान:बिहार परिवहन विभाग के उप सचिव ने इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी. अधिसूचना में सूबे में कुल 47 मार्ग अधिसूचित किए गए है. अधिसूचना के अनुसार, आरटीए सारण ने सिवान से दरभंगा से दो रूट, सिवान से सीतमाढ़ी और आरटीए मुजफ्फरपुर ने गुठनी (सिवान) से मुजफ्फरपुर अप और डाउन मार्ग अधिसूचित किया है. सिवान से दरभंगा और सीतामढ़ी वाया मुजफ्फरपुर होकर बस चलेगी.
सरकारी बसों की सेवा शुरू: ये बसें सिवान के बाद गुठनी, दरौली, रघुनाथपुर, ताजपुर, माझी, छपरा, भेल्दी, सोनहो, रेवा घाट, बखरा, सरैया, मुजफ्फरपुर होते हुए दरभंगा और सीतामढ़ी जाएगी. इसके अलावा सिवान से रक्सौल, सिवान से घोड़ासाहन, छपरा से बेतिया, छपरा से नरकटियागंज, रामगढ़ से पटना, सिवान से बेतिया, सिवान से नरकटियागंज, छपरा से रक्सौल, छपरा से घोड़ासाहन, छपरा से सीतामढ़ी वाया बंगड़ाघाट, चकिया, मधुबन, शिवहर होकर अधिसूचित किया गया है. जल्द ही इन मार्गों पर बसों का परिचालन हो सकेगा.
मुजफ्फरपुर से कटारू जाना होगा आसान: लंबे समय से पारू के कटारू के लिए कोई सरकारी बस सेवा नहीं थी. अब नये रूट अधिसूचित होने के बाद लोगों में उम्मीद जगी है. परिवहन विभाग ने कटारू से मुजफ्फरपुर वाया मदन छपरा, फतेहाबाद, बसैठ, अंबारा, सरैया, भगवानपुर और बैरिया रूट जारी किया है. इससे कटारू आने और जाने में लोगों को सुविधा मिलेगी.
ये भी पढ़ें:Patna News: IGIMS से जल्द शुरू होगी BSRTC की बस सेवा, IGIMS आने जाने वाले मरीजों को मिलेगी सहूलियत