पटना:बिहार की राजधानी पटना में दर्दनाक घटना घटी है. गर्दनीबाग इलाके के जनता रोड में एक ही परिवार के चार लोग उस समय बेहोश हो गए जब एक पुराने मकान में कमरा बंद करके पूरा परिवार अलाव ताप रहा था. धुएं से पति-पत्नी और दो बच्चे बेहोश हो गए.
कमरे में अलाव ताप रहे 4 लोग बेहोश: आनन- फानन में उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां 5 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है. राजधानी पटना में गुरुवार देर शाम इस तरह की दर्दनाक घटना सामने आयी है. परिवार के अन्य सदस्य अभी भी निजी अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
5 साल की बच्ची की दम घुटने से मौत:इस परिवार की बेटी 5 वर्षीय सुहानी कुमारी की मौत हो गई है. गर्दनीबाग थानेदार संजीव कुमार ने बताया कि सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दम घुटने के कारण की जांच की जा रही है. बता दें कि गर्दनीबाग के जनता रोड में अमर कुमार का पुराना मकान था, जिसमें पूरे परिवार के साथ वह रहते थे.
"किस हालत में कमरे के अंदर दम घुट रहा था, इसकी जांच की जाएगी. परिवार के तीन सदस्य अभी भी निजी अस्पताल में भर्ती हैं जिनकी हालत स्थिर बताई जा रहा है."- संजीव कुमार, गर्दनीबाग थानेदार