गिरिडीह: बगोदर में चार दिवसीय राष्ट्र जागरण 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की शुरुआत सोमवार को हुई. शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देश पर अखिल विश्व गायत्री परिवार की बगोदर ईकाई के द्वारा बगोदर स्थित खेल स्टेडियम परिसर में महायज्ञ का आयोजन हो रहा है. महायज्ञ को लेकर बाजे- गाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.
501 महिला और युवतियां कलश के साथ यज्ञस्थल से पैदल चलकर कांदूटोला जमुनिया नदी स्थित छठ घाट पहुंचकर कलश में जल भरकर यज्ञ स्थल पहुंची. यहां धार्मिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञस्थल में कलश की स्थापना की गई. तत्पश्चात महायज्ञ की शुरुआत हुई. इधर महायज्ञ को लेकर बगोदर बाजार में भक्ति का माहौल है. यज्ञस्थल को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. वहीं बगोदर बाजार में लाइटिंग की विशेष व्यवस्था की गई है.
गायत्री परिवार बगोदर के प्रखंड संयोजक संजय विभूति ने बताया कि 1 से चार अप्रैल तक महायज्ञ का आयोजन होगा. इस बीच एक से तीन अप्रैल तक तीन दिनों तक रोज रात्रि में सात बजे संगीत एवं प्रवचन का आयोजन होगा. तीन अप्रैल को दीप महायज्ञ का आयोजन होगा. अंतिम दिन चार अप्रैल को हवन सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम के साथ महायज्ञ का समापन होगा. बता दें कि महायज्ञ को लेकर 23 मार्च को भूमि पूजन और ध्वजारोहण किया गया था. कार्यक्रम में जिला परिषद के उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, प्रमुख आशा राज सहित गायत्री परिवार के उप जोन समन्वयक बोकारो के लखन प्रजापति, जिला प्रमुख कामेश्वर सिंह, प्रखंड संयोजक संजय कुमार विभूति, नवीन जैन, दशरथ साहु, राम कुमार प्रसाद, संजय चौरसिया, अशोक चौरसिया, हीरा लाल प्रसाद, किशोरी मंडल, जिच्छु साव, सुरेश बर्णवाल आदि मुख्य रुप से शामिल हुए.