बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा में डूबने से चार बच्चों की मौत, मृतकों में तीन लड़कियां शामिल - Death due to drowning in Gandak

Four children died in Bagaha बगहा में अलग अलग नदी घाटों पर डूबने से तीन लड़कियों और एक लड़के की मौत हो गई. जिसके बाद इलाके में कोहराम मच गया. गोड़ीया पट्टी घाट और पुअर हाउस के पास यह घटना घटी. बताया जा रहा है कि नदी पार करने और नहाने के क्रम में यह हादसा हुआ. पढ़ें, विस्तार से.

गंडक में बच्चे डूबे.
गंडक में बच्चे डूबे (प्रतीकात्मक तस्वीर.) (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 3, 2024, 9:36 PM IST

बगहा: बिहार के बगहा में अलग-अलग नदी घाटों पर डूबने से तीन लड़कियों और एक लड़के की मौत हो गई. नहाने के क्रम में यह हादसा हुआ. नगर के गोडिया पट्टी गंडक नदी घाट पर एक 10 वर्षीय बालक व 16 वर्षीय बालिका नदी पार करने के दौरान डूब गए. वहीं पुअर हाउस वार्ड नंबर 35 अंतर्गत गंडक नदी में स्नान करने के दौरान दो बच्चियों की डूब कर मौत हो गई.

मृतक के परिजन. (ETV Bharat)

डूबने वाले बच्चों के नामः पुअर हाउस वार्ड में डूबी दोनों बच्चियों की पहचान राजेश गोड की 10 वर्षीय पुत्री प्रतिमा कुमारी व अवध बिहारी सहनी की 11 वर्षीय पुत्री तकली कुमारी के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने दोनों के शव को बाहर निकाला. घटना की पुष्टि एमएलसी भीष्म सहनी व वार्ड पार्षद मदन सहनी ने की है. वहीं गोडिया पट्टी में डूबे लड़के की पहचान अच्छे लाल सहनी के 10 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार, जबकि लड़की की पहचान विजय सहनी के 16 वर्षीय पुत्री पायल कुमारी के रूप में की गयी.

गांव पहुंची पुलिस. (ETV Bharat)

गंडक पार कर खेत पर गये थेः बताया जा रहा है कि ये दोनों अपने दादा के साथ गंडक नदी पार खेत पर गए थे. जहां उन्होंने नदी किनारे कम पानी देख गंडक नदी को पार करने का प्रयास किया और फिर गहरे पानी में डूब गए. स्थानीय नाविकों और ग्रामीणों के सहयोग से दोनों के शव को बाहर निकाला गया. दोनों घटनाओं के बाद परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल था.

गंडक में बच्चे डूबे. (ETV Bharat)

पोस्टमार्टम कराने से इंकारः घटना की जानकारी नगर थाना की 112 पर दी गयी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है. फिलहाल परिजन पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है. हादसे के बाद दोनों मुहल्लों में कोहराम मचा हुआ था.

बच्चे की तलाश करते स्थानीय लोग. (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ेंः गंडक में स्नान कर रहे दो बच्चे गहरे पानी में चले गये, बचाने के क्रम में दो अन्य बच्चे भी डूब गये, सभी लापता - Children Drowned In Motihari

इसे भी पढ़ेंः Begusarai News: पानी भरे गड्ढे में चार बच्चे डूबे, दो की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details