नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद पुलिस की ट्रांस हिंडन और थाना टीला मोड़ पुलिस ने सिरकटी लाश फेंकने के मामले में 25,000 रुपये के इनामी मुख्य आरोपी विकास उर्फ परमात्मा समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से घटना में इस्तेमाल छुरी, मृतक की मानव खोपड़ी, एक जानवर की खोपड़ी और मोबाइल फोन बरामद किया है. मामला काफी चौंकाने वाला है.
यह है पूरा मामलाः22 जून 2024 को थाना टीला मोड़ क्षेत्र के लोनी भौपुरा रोड के पास नाले में एक सिरकटी लाश मिलने की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की. मृतक की पहचान और आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की गई. पुलिस की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर 7 दिसंबर को मुख्य आरोपी 24 वर्षीय विकास उर्फ परमात्मा, निवासी हुसैनी बाजार, मोतीहारी, बिहार को बजीराबाद रोड से गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर तीन अन्य आरोपियों को भी पकड़ा गया. जिनकी पहचान 32 वर्षीय नरेंद्र उर्फ एनडी, निवासी नंद नगरी, दिल्ली, 40 वर्षीय पवन कुमार, निवासी आदर्श नगर, दिल्ली, 33 वर्षीय पंकज, निवासी आदर्श नगर, दिल्ली के तौर पर की गई.