नई दिल्लीः दक्षिण पूर्वी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में शनिवार शाम हुई फायरिंग के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. लाठी और गोली मार अभिषेक सागर उर्फ कटिया को घायल करने वाले तीन नाबालिग समेत चार आरोपियों को 12 घंटे के अंदर लाजपत नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मुख्य आरोपी अभिषेक तनेजा पर पीड़ित अभिषेक सागर ने अपने गैंग के साथियों के साथ मिलकर हमला किया था. उसी का बदला लेने के लिए तनेजा ने अपने नाबालिग साथियों के साथ मिलकर लाठी से हमला किया और उसके पैर में गोली मार दी. आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया गया है.
डीसीपी राजेश देव ने रविवार को बताया कि 13 जुलाई को पीसीआर कॉल मिली थी कि लाजपत नगर इलाके में चार से पांच लोगों ने एक शख्स पर हमला किया है और गोली चलाई है. मौके पर पुलिस टीम को अभिषेक सागर उर्फ कटिया घायल मिला था. उस पर लाठी ठंडों से हमला किया गया था. उसके पैर में भी एक गोली लगी थी. उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. इसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को आरोपियों के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस ने अभिषेक तनेजा को आश्रम इलाके से गिरफ्तार किया. साथ ही उसके पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. फिर लाठी से हमला करने वाले तीन नाबालिगों को भी पकड़ लिया गया. अभिषेक तनेजा लाजपत नगर का घोषित बदमाश और पहले से तीन आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है.