रांची:कोलकाता से रांची आ रही शिवम बस में सात अपराधियों ने मिलकर 18 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया था. लूट कांड को अंजाम देने के लिए अपराधी एक महीने से रेकी कर रहे थे. वारदात में शामिल चार अपराधियों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए नगद 11.60 लाख और हथियार भी बरामद किया है.
16 जनवरी को हुआ था लूट:रांची पुलिस ने 16 जनवरी को शिवम बस में सब्जी व्यापारियों से हथियार के बल पर लूटपाट के मामले का खुलासा कर लिया है. वारदात को अंजाम देने के लिए सात अपराधियों ने मिलकर पूरी साजिश रची थी. पुलिस की टीम ने मामले में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस की टीम ने 11.60 लाख रुपए भी बरामद किए हैं. गिरफ्तार अपराधियों में लोहरदगा का शहजान अंसारी, गुमला का शमीम अंसारी, नरकोपी का जबीउल्लाह मियां उर्फ जबीउल्लाह और इटकी का इफ्तेखार आलम उर्फ रॉबर्ट शामिल हैं. मामले का खुलासा करते हुए रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि फरार तीन अपराधियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है, लगातार एसआईटी फरार अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी भी कर रही है.
लुटेरा रोबर्ट ने बनाई थी सब्जी व्यापारियों से लूट की पूरी योजना:अपराधियों ने पूरी प्लानिंग के साथ सब्जी व्यापारियों से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना की पूरी योजना कुख्यात इफ्तेखार उर्फ रॉबर्ट ने बनायी थी. रॉबर्ट ने लूट के लिए तीन अपराधियों को खुद ही कोलकाता ले गया था. जिस शिवम बस में सब्जी व्यापारी रांची आने के लिए पैसा लेकर बैठे, उसी बस में शातिर लुटेरा शहजान और इफ्तेखार भी गए. वहां पर अपराधी शहजान को रॉबर्ट ने सब्जी व्यापारियों की पहचान करवाई और खुद बस से उतर गया.
शहजान शिवम बस से ही रांची आने लगा. वहीं रोबर्ट बाबा बस से कोलकाता से रांची के तमाड़ पहुंचा और शिवम बस के आने का इंतजार करने लगा. 16 जनवरी की सुबह चार बजे दो अपराधी अपने अन्य चार साथियों के साथ हाजी चौक से पिकअप वैन से बुंडू पहुंच गए. बुंडू ब्रिज के पास यात्री बैठाने के लिए शिवम बस रुकी तो पहले से खड़े अपराधी शमीम अपने दो साथियों के साथ उस बस में चढ़ गया. शिवम बस जैसे ही रांची के बुंडू टोल को पार किया, चारों अपराधियों ने हथियार के बल पर पूरे बस को अपने कब्जे में लिया. फायरिंग कर यात्रियों में दहशत फैला दी और सब्जी व्यापारियों से हथियार के बल पर लूटपाट की. विरोध करने पर सब्जी व्यापारी मो सईद को चाकू से, खलासी और चालक को पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया.
पिकअप वैन में बैठकर अपराधी हुए थे फरार:एसएसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी दशम फॉल थाना क्षेत्र के नावाडीह के पास बस से उतरे, कुछ दूर पैदल चलने के बाद पहले से अपराधी जबीउल्लाह और अन्य दो साथियों के साथ सभी लुटेरे पिकअप वैन में सवार होकर रांची आ गए. रांची में सभी अपराधियों ने लूट की रकम आपस में बांटी.इसके बाद सभी अलग-अलग जगहों पर फरार हो गए.
शातिर लुटेरा है शहजान, कई मामले हैं दर्ज:लोहरदगा जिले के कुडू निवासी शहजान अंसारी शातिर लुटेरा है. उसके खिलाफ कुडू, चान्हो, रातू समेत कई थानों में लूटपाट, हत्या, आर्म्स एक्ट समेत कई मामले दर्ज है. कई बार आरोपी जेल भी जा चुका है. वहीं शमीम अंसारी पर भी कई थानों में लूट व चोरी के मामले दर्ज हैं.