अजमेर: किशनगढ़ के गांधीनगर क्षेत्र में हुई फायरिंग की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं, जबकि एक आरोपी अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर है. पुलिस ने आरोपी से हथियार भी बरामद कर लिया.
अजमेर एसपी वन्दिता राणा ने बताया कि 23 सितंबर रात को गांधीनगर क्षेत्र में फायरिंग की वारदात को कुछ लोगों ने अंजाम दिया था. मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है. उन्होंने बताया कि प्रकरण में अनुसंधान जारी है. प्रकरण में यदि और किसी की भी भूमिका सामने आई तो उसके खिलाफ भी कानूनी एक्शन लिया जाएगा.
पढ़ें: झालावाड़ में पुरानी रंजिश में युवक पर फायरिंग, आरोपी फरार
शराब पीने से मना करने पर हुआ था विवाद:उन्होंने बताया कि गांधीनगर क्षेत्र स्थित बजरंग कॉलोनी में रहने वाले विक्रम चौधरी ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह मौसेरे भाई बजरंग के साथ अस्पताल रोड स्थित पार्किंग पर बैठा था. इस दौरान मनोज जाट, आकाश नायक सुरेंद्र घासल, निखिल यादव, इमरान मंसूरी और एक अन्य युवक पार्किंग पर आए. वे वहां शराब पीना चाहते थे. पार्किंग स्थल पर शराब पीने के लिए मना किया तो वह गाली गलौच और मारपीट पर उतारू हो गए. इस दौरान सुरेंद्र ने पिस्टल निकाली और दो फायर करके भाग गए.
पिस्टल बरामद:एसपी वंदिता राणा ने बताया कि 28 सितंबर को मोहनपुरा गांव की सरहद स्थित पहाड़ियों से आरोपी मनोज चौधरी, आकाश नायक, निखिल कुमार यादव और सुमित परिहार को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल भी बरामद की गई है. मुख्य आरोपी सुरेंद्र घासल पुलिस की पहुंच से फिलहाल दूर है. उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी सुरेंद्र घासल और पार्किंग संचालक विक्रम चौधरी के बीच पहले भी झगड़ा हो चुका है, इसलिए दहशत कायम करने की नियत से आरोपी सुरेंद्र घासल ने फायरिंग की थी. हालांकि, फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ था.