राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चोरी के शक में किशोर की पीट पीटकर हत्या के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार - Four accused arrested in chittorgarh

चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं थाने के मंडावरी गांव निवासी एक किशोर की पीट पीट हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा है. आरोपियों ने बाइक चोरी के शक में किशोर और उसके दो दोस्तों का पीछा किया. बाद में मृतक किशोर को पकड़ कर पीटा. उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

Four accused arrested in chittorgarh
चोरी के शक में किशोर की पीट पीटकर हत्या के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार (photo etv bharat chittorgarh)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 8, 2024, 8:23 PM IST

चित्तौड़गढ़. बानोड़ा बालाजी गांव में मन्दिर दर्शन के लिए गए किशोर की चोरी के शक में पीट पीट कर हत्या के मामले का पारसोली थाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि बेगूं थाने के मण्डावरी गांव निवासी रोहित उर्फ कालू पिता कानाजी कंजर ने 6 जून को पारसोली थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बीती रात करीब 9 बजे उनका 14-15 साल का बेटा लोकेश अपने दोस्तों के साथ बानोडा बालाजी में दर्शन करने की कह कर घर से निकला था.

अगले दिन सुबह करीब 5 बजे उसके दोस्तों ने बताया कि तीनों बानोडा बालाजी दर्शन करने गए थे. वहां पर मोटरसाइ‌किल चोरी करने की शंका को लेकर कुछ अज्ञात लोगों ने हमारा पीछा किया. हम दोनों तो बच कर भाग निकले, लेकिन लोकेश को कुछ लोगों ने पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

पढ़ें: भरतपुर ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, 1 लाख की सुपारी देकर कराई गई थी हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इस पर आरोपियों की तलाश के लिए अलग अलग टीमों का गठन किया. पुलिस ने खोजबीन के बाद कैलाश पिता कन्हैयालाल धाकड़ निवासी सोनगर, लाभचन्द पिता मांगीलाल धाकड़ निवासी गुणता, अशोक पिता शंकरलाल धाकड़ निवासी बानोडा और मुकेश कुमार पिता शिवलाल धाकड़ निवासी बानोडा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक जोशी ने बताया कि चारों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details