उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा एयरपोर्ट से हैदराबाद-अहमदाबाद की सीधी फ्लाइट जल्द, नए सिविल एन्क्लेव की नींव रखेंगे PM मोदी - Agra Civil Enclave Foundation - AGRA CIVIL ENCLAVE FOUNDATION

खेरिया एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास कार्यक्रम टल गया है. अब अगले माह अक्टूबर में पीएम मोदी इसका वर्चुअली शिलान्यास करेंगे. 145 एकड़ जमीन पर 343 करोड़ रुपये की लागत से इस सिविल एन्क्लेव का निर्माण किया जाना है.

अब अक्टूबर में होगा आगरा सिविल एक्नक्लेव का शिलान्यास.
अब अक्टूबर में होगा आगरा सिविल एक्नक्लेव का शिलान्यास. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 26, 2024, 1:09 PM IST

Updated : Sep 26, 2024, 4:53 PM IST

आगरा:खेरिया एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास कार्यक्रम टल गया है. अब अगले माह अक्टूबर में पीएम मोदी इसका वर्चुअली शिलान्यास करेंगे. 145 एकड़ जमीन पर 343 करोड़ रुपये की लागत से इस सिविल एन्क्लेव का निर्माण किया जाना है. इस बारे में खेरिया एयरपोर्ट के निदेशक योगेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि अब शिलान्यास कार्यक्रम अगले माह होगा. जल्द ही नई तिथि घोषित होगी. वहीं 28 सितंबर को आगरा से हैदराबाद और 29 अक्टूबर से आगरा से अहमदाबाद की सीधी फ्लाइट भी शुरू होगी.

बता दें कि आगरा के गांव धनौली, बल्हैरा और अभयपुरा की 145 एकड़ भूमि पर नए सिविल एन्क्लेव बन रहा है. सिविल एन्क्लेव दो चरण में बनकर तैयार होगा. पहले चरण में एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव का निर्माण और दूसरे चरण में एयरपोर्ट के विस्तार और टैक्सी ट्रैक बनाया जाएगा. आगरा में नए सिविल एन्क्लेव के बनते ही दिल्ली, भोपाल, पुणे, मुम्बई समेत दूसरे शहरों के साथ ही इंटरनेशनल फ्लाइट भी सीधी चलने की संभावना है.

1400 यात्रियों के लिए होगी व्यवस्था :नए सिविल एन्क्लेव का टर्मिनल भवन करीब 34346 वर्ग मीटर का बनना है. जिससे यहां पर 1400 यात्रियों के लिए हर व्यवस्था होगी. जिससे यहां आने वाले और जाने वाले यात्री बेहतर कनेक्टिविटी और सफर का अनुभव करेंगे. नए टर्मिनल में चार एयरोब्रिज, 32 चेक-इन काउंटर और तीन बैगेज क्लेम बेल्ट होंगे. टर्मिनल में 9 छोटे विमानों के हिसाब से एप्रन क्षेत्र का विस्तार होगा. जिसके लिए तीन गांव धनौली, अभयपुरा और बलहैरा की 145 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया है. पीएम मोदी करीब 343 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नए सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास करेंगे. जो करीब दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा.

इस कंपनी को मिला काम :नए सिविल एन्क्लेव यानी नए टर्मिनल भवन के निर्माण कार्य का टेंडर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने कर दिया है. ये टेंडर केएसएम बशीर मोहम्मद एंड संस को मिला है. ये कंपनी अब आगरा में पंडित दीन दयाल उपाध्याय हवाई अड्डे पर नए एकीकृत टर्मिनल भवन के सिविल निर्माण कार्य करेगी.

वायुसेना परिसर के अंदर से हैं फ्लाइट :सिविल सोसायटी ऑफ आगरा के सेक्रेटरी अनिल शर्मा कहते हैं कि आगरा में खेरिया एयरपोर्ट का सिविल एन्क्लेव अभी एयरफोर्स परिसर में है. जहां पर वायुसेना की तमाम पाबंदिया हैं. ऐसे में किसी को फ्लाइट पकड़नी है तो आगरा में वायुसेना परिसर स्थित खेरिया एयरपोर्ट जाना होता है. जिसके लिए अर्जुन नगर गेट से सिविल एन्क्लेव तक बस से जाना पड़ता है. इसकी वजह से ही सिविल एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं यहां पर विकसित नहीं हो पा रही हैं.

आगरा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की जरूरत :मोहब्बत की निशानी ताजमहल की पूरी दुनिया दीवानी है. भारत भ्रमण के लिए हर साल 15 से 17 लाख पर्यटक आते हैं. इसमें से अधिकतर पर्यटक आगरा में ताजमहल का दीदार करने के लिए आते हैं. इंटरनेशनल फ्लाइट से आने वाला टूरिस्ट अभी दिल्ली उतरकर वहां से बाय रोड या फिर ट्रेन से आगरा आता है. इसके साथ ही ताजमहल देखकर उसी दिन दिल्ली लौट जाता है. जिसकी वजह से ताजनगरी में टूरिस्टों का नाइट स्टे भी नहीं बढ़ रहा है. आगरा में अभी तक आगरा से इंटरनेशनल फ्लाइट का कोई शेड्यूल नहीं है. चार्टर प्लेन जरूर आते हैं. जब आगरा में अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनेगा तो यहां पर इंटरनेशनल फ्लाइटें भी सीधी आएंगी. ये तभी होगा, जब नया सिविल एन्क्लेव बनकर तैयार होगा.

हैदराबाद और अहमदाबाद के लिए सीधी फ्लाइट :आगरा से अभी बंगलूरू, मुंबई और लखनऊ के लिए फ्लाइट का संचालन हो रहा है. सबसे अधिक यात्री बंगलूरू के लिए मिल रहे हैं. इंडिगो कंपनी 28 सितंबर से आगरा टू हैदराबाद की फ्लाइट चालू करने जा रही है. हैदराबाद से आगरा के लिए फ्लाइट दोपहर 1:55 बजे मिलेगी. जो शाम 4:05 बजे आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंचेगी. आगरा से हैदराबाद के लिए फ्लाइट शाम 4:40 बजे उड़ान भरेगी. जो शाम 6:40 बजे हैदराबाद पहुंचेगी. इसके बाद आगरा से अक्टूबर में अहमदाबाद की फ्लाइट का संचालन भी शुरू हो सकता है.

30 सितंबर से बंद होगी लखनऊ फ्लाइट:बता दें कि, आगरा से 28 सितंबर से हैदराबाद की फ्लाइट शुरू हो रही है. इसके साथ ही आगरा और लखनऊ की फ्लाइट बंद होने जा रही है. अब 30 सितंबर से लखनऊ फ्लाइट बंद हो जाएगी. आगरा से अभी बेंगलुरु, मुंबई और लखनऊ फ्लाइट चल रही है.

सिविल एनक्लेव प्रोजेक्ट पर एक नजर

  • 34346 वर्ग मीटर जमीन पर बनेगा.
  • 32 चेक इन काउंटर होंगे टर्मिनल में.
  • 12 लिफ्ट यात्रियों की सुविधा के लिए.
  • 6 एस्केलेटर टर्मिनल में लगाए जाएंगे.
  • 2 कन्वेयर बेल्ट, एक अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए.
  • 1400 यात्रियों की क्षमता एक बार में होगी.
  • 350 कारों की पार्किंग की मिलेगी सुविधा.
  • 25 कारें वीआईपी के लिए आरक्षित होंगी.
  • 5 बसें पार्किंग में एक बार में आ सकेंगी.
  • 04 एयरोब्रिज के जरिए टर्मिनल आएंगे यात्री.
  • 410 किली का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनेगा.
  • 500 किलोवाट क्षमता का सोलर प्लांट होगा.

दूसरे चरण में ये होंगे निर्माण कार्य

  • 92.50 एकड़ जमीन पर होगा विस्तार.
  • 800 मीटर लंबाई में रनवे का विस्तार.
  • 02 लिंक टैक्सी रनवे का निर्माण.
  • 365 मीटर लंबा और 88 मी. चौड़ा एप्रन बनेगा.
  • 09 विमानों की पार्किंग की सुविधा होगी.
  • बोइंग 747 और एयरबस 320 खड़े हो सकेंगे.
  • कैट-2 श्रेणी की नाइट लैंडिंग सुविधा होगी.

एक नजर सिविल एन्क्लेव पर

  • सन 2012 में मायावती सरकार ने सिविल एन्क्लेव का प्रस्ताव तैयार किया था.
  • सन 2014 में सपा सरकार ने जमीन अधिग्रहण के लिए प्रस्ताव बनाया था.
  • सन 2015 में फिरोजाबाद फिर सैफई में एयरपोर्ट ले जाने की कवायद हुई थी.
  • सन 2016 में सिविल एन्क्लेव के प्रस्ताव पर जमीन अधिग्रहण कार्रवाई की गई है.
  • सन 2018 में धनौली में जमीन अधिग्रहण के बाद बाउंड्री का निर्माण शुरू हुआ.
  • सन 2019 में हवाई यातायात बढ़ाने पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी.
  • सन 2022 में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सिविल एन्क्लेव की योजना ड्रॉप कर दी थी.
  • जनवरी 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने आगरा में फ्लाइट बढ़ाने की मंजूरी दी.

यह भी पढ़ें : सपा नेता ने कारोबारी पति के पहले सिर पर बोतल फोड़ी फिर पीठ में घोंपी, कई और गंभीर आरोप - SP LEADER JUHI PRAKASH

Last Updated : Sep 26, 2024, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details