जोधपुर.देश का प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग एमबीएम विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस बुधवार को एमबीएम एल्यूमिनी की ओर से सड़क पर ही आयोजित किया गया, क्योंकि विश्वविद्यालय प्रबंधन ने गेट पर ताला जड़ दिया. कार्यक्रम में बतौर अतिथि सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी को आमंत्रित किया गया, लेकिन जब वे वहां पहुंचे तो विश्वविद्यालय के गेट पर ताला जड़ा हुआ था. दरअसल, संस्थान के स्थापना दिवस के मौके पर बुधवार को इसे स्थापित करने वाले सेठ मगनीराम बांगड और मथुरादास माथुर को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम था, जो एमबीएम एल्यूमिनी की ओर से आयोजित किया गया था.
विधायक और एल्यूमिनी एसोसिएशन के लोगों ने कुलपति प्रोफेसर अजय शर्मा से संपर्क करने के प्रयास किए. विधायक ने बात भी कि लेकिन कुलपति ने गेट नहीं खुलवाया. अंतत: मैन गेट के बाहर सड़क पर ही कुर्सियां लगाकर मगनीराम बांगड़ के चित्र पर श्रद्धासुमन स्थापित किए गए. विधायक जोशी ने कहा कि कुलपति की हठधर्मिता से यह हुआ है. मैं इसकी निंदा करता हूं. जिन लोगों ने इस संस्थान को बनाया, उनके साथ ऐसा व्यवहार उचित नहीं है. उम्मीद करता हूं कि वे आगे से इसका ध्यान रखेंगे.