प्रयागराज : WWE (वर्ल्ड रेसलिंग एनटरटेनमेन्ट) के 'द ग्रेट खली' के नाम से मशहूर पूर्व विश्व हैवीवेट चैंपियन खली भी महाकुंभ पहुंचे. उन्होंने गंगा स्नान के बाद महाकुम्भ का बखान किया. कहा कि यही से सनातन धर्म को बढ़ाने का काम किया जा रहा है. इस मौके पर उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई.
हर-हर महादेव, हर-हर गंगे का जयघोष करते हुए, महामंडलेश्वर, साधु-संन्यासी और नागा साधु अमृत स्नान के लिए निकले थे.अमृत स्नान देखने और साधु-संन्यासियों की चरण रज लेने के लिए श्रद्धालु आधी रात से ही घाटों पर पहुंचने लगे. अखाड़े ने भी अनी निर्मोही, अनी दिग्मार और अनी निर्वाणी सहित कई ने पूरे सजधज के साथ सेक्टर नम्बर 20 से शोभा यात्रा के ज़रिए अमृत स्नान किया. इसी स्नान में इंटर नेशनल रेसलर खली ने भी इस अखाड़े के साथ स्नान किया.
उन्होंने कहा कि इस महाकुम्भ में अच्छा लग रहा है. सनातम धर्म को बढ़ाया जा रहा है, ये पूरा श्रेय जाता है पीएम नरेंद्र मोदी को और योगी जी को. आज सनातन की बात की जा रही है इससे बड़ी कोई और बात नहीं.