उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाकुंभ पहुंचे WWE के पूर्व विश्व हैवीवेट चैंपियन द ग्रेट खली, संगम स्नान कर पीएम मोदी के लिए कही ये बात - GREAT KHALI REACHED MAHAKUMBH MELA

खली ने महाकुंभ में पुण्य की डुबकी लगाई, महाकुंभ की खूबियों का किया बखान.

ETV Bharat
संगम पहुंचे द ग्रेट खली (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 30, 2025, 1:26 PM IST

प्रयागराज : WWE (वर्ल्ड रेसलिंग एनटरटेनमेन्ट) के 'द ग्रेट खली' के नाम से मशहूर पूर्व विश्व हैवीवेट चैंपियन खली भी महाकुंभ पहुंचे. उन्होंने गंगा स्नान के बाद महाकुम्भ का बखान किया. कहा कि यही से सनातन धर्म को बढ़ाने का काम किया जा रहा है. इस मौके पर उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई.

हर-हर महादेव, हर-हर गंगे का जयघोष करते हुए, महामंडलेश्वर, साधु-संन्यासी और नागा साधु अमृत स्नान के लिए निकले थे.अमृत स्नान देखने और साधु-संन्यासियों की चरण रज लेने के लिए श्रद्धालु आधी रात से ही घाटों पर पहुंचने लगे. अखाड़े ने भी अनी निर्मोही, अनी दिग्मार और अनी निर्वाणी सहित कई ने पूरे सजधज के साथ सेक्टर नम्बर 20 से शोभा यात्रा के ज़रिए अमृत स्नान किया. इसी स्नान में इंटर नेशनल रेसलर खली ने भी इस अखाड़े के साथ स्नान किया.

उन्होंने कहा कि इस महाकुम्भ में अच्छा लग रहा है. सनातम धर्म को बढ़ाया जा रहा है, ये पूरा श्रेय जाता है पीएम नरेंद्र मोदी को और योगी जी को. आज सनातन की बात की जा रही है इससे बड़ी कोई और बात नहीं.

खली पहुंचे महाकुम्भ (Video Credit; ETV Bharat)

खली इन अखाड़ों के साथ शोभायात्रा में भी शामिल हुए, और पूरे महाकुंभ मेला क्षेत्र का भ्रमण भी किया. और कहा कि जो लोग इस महाकुंभ में नहीं आए हैं, वो आए और सनातन धर्म के बारे में और ज्यादा जाने इसलिए कुम्भ सनातन धर्म का कुंभ है.

इस दौरान फैंस उन्हें देखकर उत्साहित हुए और सेल्फी लेने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसके चलते खली को परेशानियों का सामना करना पड़ा. अब इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें :बसंत पंचमी स्नान के लिए महाकुंभ जा रहे तो किन 10 बातों का रखें ध्यान, कैसे सुरक्षित लगा सकते संगम में डुबकी?

ABOUT THE AUTHOR

...view details