राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

याद आए 'बाबोसा' : पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत की पुण्यतिथि, भाजपा के दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि - Bhairon Singh Shekhawat - BHAIRON SINGH SHEKHAWAT

Bhairon Singh Shekhawat Death Anniversary, पूर्व उपराष्ट्रपति और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विद्याधर नगर स्थित समाधि स्थल पहुंचे. सीएम ने यहां भैरोंसिंह शेखावत को पुष्पांजलि अर्पित की और उनके द्वारा किए गए कामों को आगे बढ़ाने की बात की.

Bhairon Singh Shekhawat
पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत की पुण्यतिथि (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 15, 2024, 4:48 PM IST

जयपुर.पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विद्याधर नगर स्थित समाधि स्थल पहुंचे. सीएम भजनलाल भैरोंसिंह शेखावत पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद सीएम भजन लाल ने मीडिया से बात करते हुए बाबोसा को याद किया. उन्होंने कहा कि 3 बार राजस्थान के भैरोंसिंह शेखावत ने गरीब कल्याण की योजनाओं को लागू किया. काम के बदले अनाज योजना ने गरीब के घर का चूल्हा जलाया. उन्हीं विचारों को लेकर हमारी सरकार भी आगे काम करेगी. वहीं, भैरोंसिंह शेखावत को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, डिप्टी सीएम दीया कुमारी सहित प्रदेश के नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी.

समाधि स्थल पर पुष्पांजलि : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान तीन बार मुख्यमंत्री रहे, हम सभी के आदरणीय भैरोंसिंह शेखावत की आज पुण्यतिथि है. शेखावत ने इस राजस्थान के लिए और राजस्थान आम जनता के लिए जितना काम किया, उसे भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय की सोच को इस देश के अंदर पहली बार अगर लागू करने वाले भैरोंसिंह शेखावत थे. उन्होंने 1977 में मुख्यमंत्री बनने के साथ काम के बदले अनाज योजना प्रारंभ की.

पढ़ें :भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राधेश्याम गंगानगर का निधन, भैरोंसिंह शेखावत को किया था पराजित

इस योजना ने गरीब के घर चूल्हे को जलाया. आज हम उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं. इसके साथ भजनलाल ने कहा कि शेखावत राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी खड़ा करने काम किया. राजस्थान को नई दिशा देने का काम किया. हम सब उनके दिखाए मार्ग पर चल रहे हैं. राजस्थान यशस्वी बने, उस दिशा में काम कर रहे हैं. विकसित राजस्थान बने, एक अच्छा राजस्थान बने, इस विचार को लेकर सरकार काम कर रही है. हमारी कोशिश होगी कि भैरोंसिंह शेखावत का जो सपना था, वह पूरा हो. उसके लिए लगातार काम कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि : उधर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 'X' पर पोस्ट करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रबल समर्थक, समाज की अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के सामाजिक उत्थान को समर्पित राजनीतिज्ञ, भारत के भूतपूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. बाबोसा ने भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उनके कार्यकाल को संसदीय विचार-विमर्श और चर्चा के मानकों को बढ़ावा देने के प्रति संकल्पबद्धता के लिए याद किया जाता है.

राजस्थान में भाजपा को मजबूत करने में उनकी अहम भूमिका रही थी और बाबोसा ने मेरे व्यक्तिगत जीवन पर भी एक अमिट छाप छोड़ी. उनके अनुकरणीय नेतृत्व और हमारे राष्ट्र की प्रगति की दिशा में किए गए अथक प्रयासों के लिए यह देश सदैव उनका आभारी रहेगा . वहीं, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी कहा कि भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति एवं राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन.

ABOUT THE AUTHOR

...view details