नई दिल्ली:बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि, "दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने 21 दिन की जमानत चुनाव में प्रचार के लिए दी थी. जब केजरीवाल जेल से बाहर आए तो उन्होंने गर्मी में घूम घूम खूब प्रचार किया. जोरदार भाषण दिए. घर के भीतर ही राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट भी हुई. उस वक्त उनको अपने स्वास्थ्य कि चिंता क्यों नहीं थी? जब 21 दिन अंतरिम जमानत के पूरे होने वाले हैं तो उन्हें 7 दिन की जमानत और चाहिए ताकि वो मेडिकल टेस्ट करवा सकें?"
गोयल ने कहा, "केजरीवाल कह रहे हैं कि उनका 6-7 किलो वजन कम हो गया है. यूरिन में कीटोन बढ़ गया है और सिटी स्कैन कराने की बात की जा रही है. किडनी और कैंसर होने का अंदेशा भी जताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल इन सभी बीमारियों का होने का रोना रो रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की बीमारियों उनको (विजय गोयल) भी हैं लेकिन कभी इनका रोना नहीं रोया. अस्पतालों में जाकर इलाज कराया इसलिए आज यह मेडिकल एंबुलेंस लेकर आए हैं. इन सभी का टेस्ट एक दिन में संभव है."