राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने बताया, बीजेपी को हरियाणा चुनाव में कैसे मिली जीत - POONIA ON HARYANA ELECTION WIN

पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने जैसलमेर दौरे पर मीडिया से बातचीत में बताया कि कैसे पार्टी को हरियाणा में विजय प्राप्त हुई.

Former State President of BJP Satish Poonia
भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया (ETV Bharat Jaisalmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 25, 2024, 4:56 PM IST

जैसलमेर: भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया जैसलमेर दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने भारत-पाक सरहद पर मातेश्वरी तनोट माता के मंदिर में दर्शन कर देश व प्रदेश में अमन चैन और खुशहाली की प्रार्थना की. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि कैसे बीजेपी ने हरियाणा चुनाव में जीत हासिल की.

सतीश पूनिया की जुबानी, हरियाणा चुनाव में कैसे मिली विजयश्री (ETV Bharat Jaisalmer)

इस दौरान हाल ही में हुए हरियाणा विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत पर पूनिया ने कहा कि आजकल चुनाव में इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट का काम ज्यादा है. यदि कांग्रेस से तुलना करें, तो संगठन में हम उनसे उत्कृष्ट हैं. प्रबंधन व रणनीति भी हमारी उनसे बेहतर थी. हम उनसे इक्कीस थे, लेकिन लोकसभा चुनाव में 5 सीटें हारने के कारण उन्होंने हमें अंडरस्टीमेट किया. मगर, सच यह था कि हम बहुत प्रतिकूलताओं में चुनाव लड़े. किसान, जवान, पहलवान, संविधान, आरक्षण को लेकर हमारे खिलाफ एक नकारात्मक कैंपेन कांग्रेस ने चलाया.

पढ़ें:Rajasthan: नवो बाड़मेर अभियान की पूनिया ने की प्रशंसा, कहा-टीना डाबी अच्छा काम कर रहीं, बाड़मेर भी हो जाएगा इंदौर जैसा

उन्होंने कहा कि कुछ हद तक भ्रम फैलाने में वो कामयाब भी हो गए. हालांकि हमने लोकसभा से लेकर विधानसभा चुनाव के बीच अच्छी तैयारी कर ली थी, जिसकी वजह से जीत दर्ज कर पाए. वहीं हरियाणा की जीत के बाद पार्टी में कद बढ़ने वाले सवाल पर पूनिया ने कहा कि मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं. जो जिम्मेदारी तय करनी है वो पार्टी करेगी और मुझे खुशी है कि मैं विनिंग टीम का हिस्सा हूं. उन्होंने कहा कि पार्टी से मिली जिम्मेदारी और विश्वास पर मैं खरा उतरा. मैं पार्टी का एक ऐसेस्ट हूं. मेरे बारे में मैं नहीं, पार्टी निर्णय करती है.

पढ़ें:Rajasthan: सतीश पूनिया को जन्मदिन की बधाई देने वालों का तांता, पद्मश्री अनवर खान ने यूं दी बधाई

कांग्रेस से विरासत में मिलीं कई समस्याएं: राजस्थान में बिजली संकट के सवाल पर पूनिया ने कहा कि प्रदेश में पिछले 5 साल कांग्रेस सरकार थी, जिसने हमारे लिए विरासत में बहुत सारी समस्याएं व चुनौतियां छोड़ी हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव तत्काल आ गए. इस कारण मशीनरी का जो योग्य बदलाव था, वह नहीं हो पाया. लेकिन अब उपचुनाव के बाद सरकार की भी प्राथमिकता रहेगी कि अधिकारी व कर्मचारी जनता के साथ मिलकर काम करें और सरकार को सहयोग करें.

पढ़ें:Rajasthan: सरकार और पार्टी मिलकर उपचुनाव जीतेगी, डोटासरा ठुमका अच्छा लगाते हैं हरियाणा में भी लगाए थे : सतीश पूनिया

निवेश आने से सीमांत क्षेत्र की तरक्की: राइजिंग राजस्थान को लेकर सतीश पूनिया ने कहा कि यह सीमांत क्षेत्र है. यहां कई समस्याओं के समाधान की जरूरत है. सोलर विंड से लेकर पर्यटन तक, अगर यहां निवेश आता है, तो रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और क्षेत्र की तरक्की भी होगी. यह तमाम बातें सरकार के संज्ञान में भी हैं और हम भी कोशिश करेंगे की इस पर काम हो.

SI भर्ती परीक्षा रद्द होगी या नहीं?:एसआई भर्ती परीक्षा के रद्द होने पर बने सस्पेंस पर सतीश पूनिया ने जवाब देते हुए कहा कि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने SI भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग की है. राज्य सरकार ने इस विषय के लिए एक कमेटी बनाई है. इसमें कई सीनियर मंत्री हैं. सभी जगह इस पर चर्चा की जा रही है, क्योंकि सभी पक्षों को सुनना जरूरी है. मुझे लगता है समय पर सरकार योग्य निर्णय करेगी.

बॉर्डर का जनजीवन आकर्षित करता है:बॉर्डर टूरिज्म को लेकर पूनिया ने कहा कि इस सरकार ने इनिशिएटिव लिया है. उसी के तहत पूर्व में केंद्रीय गृहमंत्री यहां आए थे. तनोट माता मंदिर में विकास के लिए उन्होंने गृह मंत्रालय के जरिए कुछ फंडस भी दिए हैं. उन्होंने कहा कि लोंगेवाला में भी ड्राइव कर बड़ी संख्या में लोग वहां आते हैं. बॉर्डर टूरिज्म में बहुत सारी संभावनाएं हैं. खासतौर पर जो बॉर्डर का जनजीवन है, वह अपने आप में सहज रूप से लोगों को आकर्षित करता है. ऐसे में यहां के क्षेत्रों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है.

जैसलमेर की कनेक्टिविटी के लिए खुद बात करूंगा: जैसलमेर टूरिज्म डेवलपमेंट में कनेक्टिविटी की कमी वाले सवाल पर पूनिया ने कहा कि मैं मानता हूं कि टूरिज्म के साथ-साथ वेडिंग डेस्टिनेशन के हिसाब से भी लोग जैसलमेर को पसंद करते हैं. पर्यटन यहां की अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. यहां बहुत सारी चीजें इनोवेटिव तरीके से की जा सकती हैं. रही बात कनेक्टिविटी की, तो मैं अपने व्यक्तिगत क्षमताओं से प्रयास करूंगा कि सरकार को इस बारे में एक सार्थक सुझाव दूं कि जैसलमेर को अच्छे तरीके से कनेक्ट किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details