पटना: आरजेडी कार्यालय में कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व विधान पार्षद सुनील सिंह के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी मौजूद रहे. स्वागत समारोह के बाद राजद के पूर्व विधान पार्षद सुनील सिंह ने कहा कि जिस तरह का स्वागत कार्यकर्ताओं ने किया है, इससे काफी अभिभूत है और कार्यकर्ताओं का मानना है कि उन्होंने सदन में रहकर लगातार जनता की आवाज को उठाया है.
ऐसे स्वागत पर दस MLC कुर्बान:उन्होंने आगे कहा कि अगर कार्यकर्ता उत्साहित होकर स्वागत करेंगे तो निश्चित तौर पर ऐसे 10 विधान पार्षद राष्ट्रीय जनता दल कुर्बान करने को तैयार है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार यह सोच रहे हैं कि सदन से उन्हें हटाकर बहुत बड़ा काम किया है तो, वह गलत है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने की सभी को आजादी है और वो नीतीश सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ वैसे ही बोलते रहेंगे जैसे पहले बोलते रहे हैं.
"सदन में बोलते रहे हैं और सदन में जिस तरह से भ्रष्टाचार का पोल हम खोलते थे निश्चित तौर पर यही कारण रहा कि हमें सदन से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. जनता भी इस बात को जानती है और समय आने पर जनता ऐसे भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी."-सुनील सिंह, पूर्व विधान पार्षद, आरजेडी
नीतीश सरकार पर सुनील सिंह का निशाना: सुनील सिंह कार्यकर्ताओं के बीच यह संदेश देने की कोशिश करते नजर आए की जानबूझकर नीतीश सरकार ने उनकी सदस्यता खत्म की है क्योंकि वह सदन में लगातार नीतीश सरकार के भ्रष्टाचार का पोल खोलते रहते थे. अपनी बातो के जरिए जो संदेश सुनील सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं को दिया इसका कितना असर कार्यकर्ता पर पड़ेगा वो तो समय बताएगा लेकिन इतना जरूर है कि पूर्व विधान पार्षद ने अपने को आरजेडी का सच्चा सिपाही बताने की पूरी कोशिश की है और कार्यकर्ताओं को भी नीतीश सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ आगे आने का संदेश दिया है.