झालावाड़.राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर झालावाड़ पहुंचीं. इस दौरान वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमृत योजना के अंतर्गत शामिल 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास व 1500 रेलवे ओवरब्रिज और अंडरपास के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुईं. इस दौरान उनके साथ सांसद दुष्यंत सिंह, भाजपा के लोकसभा प्रभारी छगन माहूर, विधायक कालूराम मेघवाल, गोविंद रानीपुरिया सहित अन्य कई वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे. दरअसल, अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल झालावाड़ सिटी रेलवे स्टेशन पर भी इस लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम के वर्चुअली समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना गया.
बड़े भाई को याद कर भावुक हुईं राजे :कार्यक्रम के दौरान राजे ने झालावाड़ जिले में उनके कार्यकाल के दौरान किए गए विभिन्न विकास कार्यों को गिनाते हुए झालावाड़ के बदलाव की तस्वीर पेश की. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के संपूर्ण विकास सहित रेलवे में किए जा रहे विभिन्न नवाचारों की जमकर तारीफ की. राजे ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए 400 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है. आगे उन्होंने राम मंदिर निर्माण को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर सराहना की. साथ ही अपने बड़े भाई माधवराव सिंधिया को याद करके भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि जब वो झालावाड़ में रेल लाइन का सपना देखी तो विपक्षी पार्टी में होने के बाद भी उनके भाई ने रेलवे बजट से राशि देकर यहां रेलवे लाइन के उनके सपने को साकार करने में मदद की थी. खैर, आज वो जहां कहीं भी हो, वो मुझे देख रहे होंगे.