महासमुंद: नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरे प्रदेश में जोर शोर से चल रही हैं. आरक्षण का काम पूरा होने के बाद भाजपा और कांग्रेस में नगरीय निकाय के अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी शुरु हो गई है. बीजेपी से नगरपालिका महासमुंद के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने अपनी दावेदारी पेश की है. प्रकाश चंद्राकर ने ऐलान किया है कि वो 15 जनवरी से डोर टू डोर जनसंपर्क यात्रा निकालेंगे.
पूर्व अध्यक्ष ने पेश की दावेदारी: पूर्व अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनका दावा पक्का है. अपनी जीत के लिए अभी से काम में जुट गए हैं. 15 जनवरी से बड़े पैमाने पर लोगों से घर घर जाकर मिलेंगे. पूर्व अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कहा कि मैंने दो साल से ज्यादा का कार्यकाल नगर पालिका का चलाया बतौर अध्यक्ष. विकास के कामों को लेकर जो भी मैंने काम किए उसका फल मुझे इस बार मिलेगा. जो काम बाकी रह गए हैं उसे मैं इस बार पूरा करूंगा.